Asian Games

Asian Games 2023 : मुक्केबाज सचिन पुरूषों के 57 किलो प्री क्वार्टर फाइनल में

विश्व युवा चैम्पियनशिप 2021 विजेता सचिन ने इंडोनेशिया के प्रतिद्वंद्वी को आसानी से हराया ।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 26, 2023 | 3:48 PM IST

भारतीय मुक्केबाज सचिन सिवाच ने एशियाई खेलों में मंगलवार को पुरूषो के 57 किलो वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

विश्व युवा चैम्पियनशिप 2021 विजेता सचिन ने इंडोनेशिया के प्रतिद्वंद्वी को आसानी से हराया । अब उनका सामना कुवैत के तुर्की अबुकुतेलाह से होगा । वहीं नरेंदर बरवाल प्लस 92 किलोवर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में किर्गीस्तान के इलकोरो यूलू ओमात्बेक से खेलेंगे ।

First Published : September 26, 2023 | 3:48 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)