यूरोपीय संसद में इस सम्मेलन, व्यापार एवं निवेश भागीदारी शिखर सम्मेलन :ट्पि्स 2013: का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन ब्रसेल्स स्थित यूरोप इंडिया चैंबर आफ कामर्स :ईआईसीसी: यूरो चैंबर्स तथा इंडियन चैंबर आफ कामर्स के साथ मिलकर कर रहा है।
ईआईसीसी के बयान में कहा गया है कि यह शिखर सम्मेलन 2013 में भारत एवं यूरोपीय संघ व्यापारिक संबंधों के लिहाज से अपनी तरह का सबसे बड़ा आयोजन होगा।
भारत व यूरोपीय संघ के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2010-11 में 91.3 अरब डालर रहा था।