हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद :ईपीसीएच: द्वारा इस चार दिन की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
परिषद का कहना है कि इसमें बड़ी संख्या में विदेशी क्रेता भी भाग लेते हैं। गे्रटर नोएडा में होने वाले इस मेले का उद्घाटन कपड़ा मंत्री के संबाशिव राव द्वारा किए जाने का कार्यक्रम है।