₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदेंपीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तार
अन्य समाचार ब्रू लोगों की घर वापसी 30 सितंबर से होगी शुरू : मिजोरम सरकार
'

ब्रू लोगों की घर वापसी 30 सितंबर से होगी शुरू : मिजोरम सरकार

PTI

- September,10 2013 1:13 PM IST

गृह विभाग के संयुक्त सचिव ने कहा कि पहले चरण के तहत नैंसिंगपारा और असापारा राहत शिविरों में रहने वाले 172 बच्चों समेत 527 शरणार्थियों की घर वापसी होगी क्योंकि वे पहले ही मिजोरम लौटने की इच्छा जता चुके हैं।

उन्होंने कहा कि शरणार्थी 102 परिवारों से संबद्ध हैं और वे त्रिपुरा से घर लौटने के लिए यातायाता साधनों की स्वयं व्यवस्था करेंगे। परिवहन पर आने वाला खर्च प्रत्येक परिवार को 5,500 रूपये के हिसाब से दिया जायेगा।

मिजोरम..त्रिपुरा सीमा पार करने के बाद ब्रू परिवारों को पहले शिविर में रखा जायेगा और उसके बाद उन्हें गांव में ले जाया जायेगा जहां वे रहेंगे।

उन्होंने कहा कि इन तीन शिविरों की स्थापना मामित जिले के न्यू इडन, कान्हमुन और जोमुआतलांग गांव में जी जायेगी। शिविर में इन लोगों का सत्यापन किया जायेगा।

भाषा

नननन

संबंधित पोस्ट