दूसरी तिमाही में एचसीएल का लाभ रहा सपाट, आय 10.7 फीसदी बढ़करNifty का 8 साल का रिकॉर्ड टूटने के कगार पर, कमोडिटीज ने शेयर बाजार को छोड़ दिया पीछेEditorial: स्वेरिजेस रिक्सबैंक पुरस्कार — इनोवेशन के लिए नोबेलआरबीआई का टाटा संस को सूचीबद्ध करने का निर्णय आगे की राह पर स्पष्टता देगासोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी, सोना ₹1.24 लाख और चांदी ₹1.75 लाख के पार पहुंचाभारत को अमेरिका-चीन टकराव से मिल रहे रणनीतिक अवसर का लाभ उठाना चाहिएRBI के हस्तक्षेप से रुपये में सुधार, डॉलर के मुकाबले 88.68 पर स्थिर होकर हुआ बंदफ्लेक्सीकैप फंडों में रिकॉर्ड निवेश, 5 लाख करोड़ AUM के पार पहुंचकर बना निवेशकों की पहली पसंदTata Capital का शेयर पहले दिन 1.6% बढ़त के साथ बंद, निवेशकों ने संस्थागत मांग से दिखाई उत्सुकताजियो पेमेंट्स बैंक ने जीता MLFF टोल सिस्टम का कॉन्ट्रैक्ट, नेक्स्ट जेन टोलिंग सेवाओं में रखा कदम
अन्य समाचार 2013-14 के लिए हरियाणा की रिण क्षमता 66,970 करोड़ रुपये
'

2013-14 के लिए हरियाणा की रिण क्षमता 66,970 करोड़ रुपये

PTI

- February,22 2013 4:13 AM IST

नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक के सैयद अली ने आज यहां रिण पर एक संगोष्ठी मंे कहा कि 2013-14 के लिए कुल प्राथमिकता क्षेत्र रिण अनुमान 66,970 करोड़ रुपये है। इसमंे मुख्य हिस्सेदारी 55 फीसद यानी 36,753 करोड़ रुपये फसली रिण की है।

वहीं कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र :मसलन भूमि विकास, सिंचाई, बागवानी, पशुपालन तथा मछलीपालन: 12 प्रतिशत :8,062 करोड़ रुपये:, एमएसएमई 16 प्रतिशत :10,830 करोड़ रुपये: और अन्य प्राथमिकता क्षेत्र 17 प्रतिशत :11,325 करोड़ रुपये: है।

नाबार्ड ने वित्त वर्ष 2014-15, 2015-16 और 2016-17 के लिए भी संभावित रिण योजना जारी की है, जो क्रमश: 73,137 करोड़ रुपये, 79,647 करोड़ रुपये और 87,132 करोड़ रुपये है।

संबंधित पोस्ट