दूसरी तिमाही में एचसीएल का लाभ रहा सपाट, आय 10.7 फीसदी बढ़करNifty का 8 साल का रिकॉर्ड टूटने के कगार पर, कमोडिटीज ने शेयर बाजार को छोड़ दिया पीछेEditorial: स्वेरिजेस रिक्सबैंक पुरस्कार — इनोवेशन के लिए नोबेलआरबीआई का टाटा संस को सूचीबद्ध करने का निर्णय आगे की राह पर स्पष्टता देगासोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी, सोना ₹1.24 लाख और चांदी ₹1.75 लाख के पार पहुंचाभारत को अमेरिका-चीन टकराव से मिल रहे रणनीतिक अवसर का लाभ उठाना चाहिएRBI के हस्तक्षेप से रुपये में सुधार, डॉलर के मुकाबले 88.68 पर स्थिर होकर हुआ बंदफ्लेक्सीकैप फंडों में रिकॉर्ड निवेश, 5 लाख करोड़ AUM के पार पहुंचकर बना निवेशकों की पहली पसंदTata Capital का शेयर पहले दिन 1.6% बढ़त के साथ बंद, निवेशकों ने संस्थागत मांग से दिखाई उत्सुकताजियो पेमेंट्स बैंक ने जीता MLFF टोल सिस्टम का कॉन्ट्रैक्ट, नेक्स्ट जेन टोलिंग सेवाओं में रखा कदम
अन्य समाचार सांसदों ने 12वीं योजना में सड़कों के लिए कम आबंटन पर चिंता जताई
'

सांसदों ने 12वीं योजना में सड़कों के लिए कम आबंटन पर चिंता जताई

PTI

- February,22 2013 4:13 AM IST

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि छाीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दा ने हैदराबाद में कल शाम बम विस्फोट की दो घटनाओं में लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख प्रकट किया है और इस वारदात की कठोर शब्दों में भत्र्सना की है।

दा ने कहा है कि यह वारदात कुछ आतंकवादियों की घृणित तथा राष्ट्र विरोधी मानसिकता का परिचायक है। देशवासियों को राष्ट्रीय एकता की भावना के साथ एकजुट होकर रहना होगा। दा ने वारदात में घायल नागरिकों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

अधिकारियों ने बताया कि छाीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी इन विस्फोटों में नागरिकों की मौत पर गहरा दु:ख व्य किया है और घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

रमन सिंह ने इस वारदात की कड़ी निन्दा करते हुए कहा है कि यह आतंकियों की घिनौनी हरकत है। जिस किसी ने भी इस वारदात को अंजाम दिया है, वह निश्चित रूप से मानवता का और देश का दुश्मन है। ऐसे अग्यात दुश्मनों से हमें संभलकर रहने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसे नाजुक समय में हम सबकी एकजुटता हैदराबाद की जनता के साथ है।

संबंधित पोस्ट