छिटपुट खरीदारी और बिकवाली के बीच अन्य अनाजों के भाव मामूली उतार ़ चढाव के बाद पूर्वस्तर पर अपरिवर्तित बंद हुए।
बाजार सूत्रों के अनुसार पर्याप्त आपूर्ति के बीच फुटकर मांग कमजोर पडने से थोक बाजार में मक्का की कीमतों में गिरावट आई।
मक्का के भाव 10 रूपये की हानि के साथ 1380 से 1410 रूपये क्ंिवटल बंद हुए।