घाटे में चल रही क्विक कॉमर्स कंपनियों के IPO पर वबाल, AICPDF ने SEBI से की हस्तक्षेप की मांगसीमा शुल्क के लिए माफी योजना! बजट में हो सकता है ऐलानबढ़ती प्रतिस्पर्धा में Hyundai की नई चाल: टाटा-महिंद्रा की चुनौती के बीच कमर्शल मोबिलिटी सेगमेंट में एंट्रीकार से कंक्रीट तक: मर्सिडीज, BMW की नजर भारत के रियल एस्टेट पर, लग्जरी हाउसिंग में शुरू होगी नई रेसYear Ender: विदा हुए लेकिन अमर रहे, 2025 में दुनिया को अलविदा कहने वाली प्रभावशाली शख्सियतेंअरावली पर सुप्रीम कोर्ट की रोक: पर्यावरण संरक्षण के नजरिये पर पुनर्विचार का मौकाबैंक रिकवरी पर सरकार का फोकस बढ़ा, वसूली में तेजी लाने के लिए तंत्र को किया जा रहा मजबूतरहने योग्य शहरों के लिए डिजाइन को नागरिक कौशल बनाना क्यों जरूरी है?बैंकिंग सेक्टर में बदलाव! RBI ने कहा: पांच वर्षों में पहली बार सरकारी बैंकों में कर्मचारियों की बढ़ी संख्याइलेक्ट्रिक मोबिलिटी को रफ्तार: 6000 ई-बसों की निविदा जल्द होगी जारी, PM ई-ड्राइव को मिलेगा बूस्ट
अन्य समाचार फुटबॉल प्रशंसकों को सजा सुनाए जाने के बाद भड़की हिंसा, 30 लोगों की मौत
'

फुटबॉल प्रशंसकों को सजा सुनाए जाने के बाद भड़की हिंसा, 30 लोगों की मौत

PTI

- January,27 2013 2:03 AM IST

काहिरा की अदालत ने पिछले वर्ष फरवरी में फुटबॉल मैच के बाद हुई हिंसा के संबंध में आज ही 21 लोगों को मौत की सजा सुनायी। हिंसा में 74 लोग मारे गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि आज फैसले के बाद जिन क्षेत्रों में हिंसा भड़की वहां सेना तैनात कर दी गई है।

जैसे ही सजा की खबर फैली सजा पाने वाले सभी लोगों के परिजन पोर्ट सैद में जेल के सामने एकत्र होने लगे। उन्होंने जेल में जबरन घुसने की कोशिश की जिसके कारण सुरक्षा बलों के साथ उनकी झड़प हो गई। उन्होंने पुलिस थानों पर हमले किए और जिस जेल में दोषियों को रखा गया था, उस पर धावा बोलने की कोशिश की।

यह हिंसा ऐसे समय में हुई है जब हुस्नी मुबारक के शासन के खात्मे के दो वर्ष पूरे होने पर देश में फिर से अशांति फैल रही है। कल क्रांति की दूसरी सालगिरह पर हुए संघर्षों में कम से कम नौ लोग मारे गए जबकि 530 घायल हो गए।

अल अहरम अखबार की खबर के अनुसार, फुटबॉल मैच हिंसा के संबंध में आज सुबह फैसला सुनाए जाने के बाद भड़की हिंसा में दो पुलिसकर्मियों सहित 28 लोग मारे गए हैं और 280 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

सुरक्षा बलों ने जेल में घुसने की कोशिश कर रही गुस्सायी भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।

संबंधित पोस्ट