पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कल्याणपुर की आवास विकास कालोनी में रहने वाला रघुवीर बेरिया 11 सितंबर 2012 से जिला जेल में बंद था । उस पर ट्रेनांे में यात्रियों को नशीली चीज खिलाकर उन्हें लूटने और गिरोह चलाने के मुकदमे दर्ज हैं । कल इन्हीं मामलांे की सुनवाई के लिये वह सिपाही गोविंद सिंह के साथ अतिरिक्त जिला न्यायाधीश...18 की अदालत में आया था । जब पेशी के बाद वह वापस जेल नहीं पहुंचा तो फिर पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका ।
पुलिस कैदी और उसके साथ गए सिपाही को ढूंढ़ रही है तथा उसके घर पर भी छापेमारी की गयी है लेकिन कोई पता नहीं चल सका है ।
भाषा जफर
सुभाष नेत्रपाल प्रादे15
01121311 दि
नननन