सीरिया के सरकारी टीवी चैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि दमिश्क के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलीकॉप्टर ने एक यात्री विमान के पिछले हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया था। जेट विमान में उस वक्त 200 लोग सवार थे ।
खबर के मुताबिक जेट सुबह सुरक्षित दमिश्क हवाइ अड्डे पर उतरा । किसी के घायल होने की सूचना नहीं है ।
हेलीकॉप्टर दमिश्क के दक्षिणी हिस्से में दोउमा में गिरा ।
दुर्घटना के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई है ।