पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी सउदी अरब में अगले महीने होने वाली इस्लामी सहयोग संगठन
यह सम्मेलन सउदी अरब के शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज ने बुलाया है और इसमें मुस्लिम विश्व में चल रही ताजा स्थिति पर चर्चा की जायेगी । इसमें विखंडन और दंगे शामिल हैं ।
पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि मक्का में 14-15 अगस्त को होने वाले शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
अधिकारियों ने कहा कि विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और वरिष्ठ अधिकारी राष्ट्रपति के प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहंेगे ।
जरदारी अफगानिस्तान में शांति और स्थायित्व के लिये पाकिस्तान द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में बता सकते हैं । इसके अलावा वह पाकिस्तान द्वारा सामना किये जा रहे खतरों के बारे में बोल सकते हैं ।
ओआईसी की यह चौथी असाधारण बैठक है और यह ऐसे समय पर हो रही है जब मुस्लिम विश्व कई संकटों का सामना कर रहा है ।