पंजाब में दसुया के राजकीय अस्पताल में आंत्रशोथ के कम से कम 117 मरीजों को भर्ती कराया गया है। पंजाब के कुछ जिलों में हैजा और आंत्रशोथ की बीमारी फैलने की बात सामने आयी है।
राजकीय अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकीय अधिकारी डा. नरेश कंसरा ने कहा कि अस्पताल में आंत्रशोथ केे मरीजों की संख्या कल के 79 से बढ़कर 117 हो गई है।
उन्होंने बताया कि ढाई वर्ष के एक बच्चे को जालंधर के इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस रेफर किया गया है।
इस बीच नगरपालिका परिषद ने रिसाव वाले जलापूर्ति पाइपों को बदल दिया है जिसे आंत्रशोथ फैलने का मुख्य कारण माना जा रहा था।
भाषा