इराक में 18 शहरें में आज हुए बम विस्फोटों और गोलीबारी की घटनाओं में 107 लोगों की मौत हो गई। । इराक में पिछले दो साल में यह सबसे ज्यादा रक्तपात वाला दिन रहा।
इन हमलों से कुछ दिनों पहले इराक में अलकायदा ने नए सिरे से हमले करने की चेतावनी दी थी।
ये हमले इराक के 18 शहरों में हुए। सभी धमाके कुछ समय के अंतराल पर ही हुए हैं। इससे ऐसा लगता है कि ये हमले सुनियोजित थे।
अधिकारियों ने बताया कि 27 विभिन्न हमलों में कम से कम 214 लोग घायल हुए। इराक में पिछले कुछ समय से अपेक्षाकृत शांति का माहौल था। हमलों की ताजा लहर से यह खत्म हो गया।
सबसे घातक हमले का शिकार ताजी शहर हुआ है। यह बगदाद से करीब 20 किलोमीटर उत्तर में है।
रिपोर्टों के अनुसार वहां सड़क किनारे लगाए गए अनेक बमों में विस्फोट हुए। इसके साथ ही इन हमलों पर प्रतिक्रिया कर रहे आपातसेवा कर्मियों को निशाना बना कर एक आत्मघाती हमला किया गया।