पायलटों की 58 दिन चली हड़ताल के दौरान 101 पायलटों को बर्खास्त करने वाली एयर इंडिया ने आज कहा कि बर्खास्त किए गए 40 पायलटों ने काम पर लौटने की इच्छा जाहिर की है।
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, बर्खास्तशुदा 101 पायलटों मंे से अभी तक 40 ने अपनी सेवाओं की बर्खास्तगी के खिलाफ अभिवेदन भेजकर काम पर लौटने की इच्छा जाहिर की है।
उन्होंने कहा, जहां कल बर्खास्तशुदा 9 पायलटों ने काम पर लौटने की इच्छा जताई, कंपनी प्रबंधन को आज अन्य 31 अभिवेदन प्राप्त हुए।
आईपीजी के सूत्रों ने कहा कि शेष 61 पायलट कल तक अपने अभिवेदन सौंपेंगे।
दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद इंडियन पायलट्स गिल्ड की अगुवाई में चली हड़ताल 3 जुलाई को समाप्त कर दी गई। उच्च न्यायालय ने हड़ताली पायलटों को काम पर लौटने को कहा था और प्रबंधन को सहानुभूतिपूर्वक पायलटों की शिकायतों का निवारण करने का निर्देश दिया था।
कंपनी ने दावा किया था कि लंबी चली हड़ताल के चलते उसे 600 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।