केरल विधानसभा में माकपा नीत विपक्षी एलडीएफ के सदस्यों ने माकपा नेता ईपी जयराजन की हत्या की कथित साजिश रचने के मामले में कन्नूर से कांग्रेसी सांसद के सुधाकरन के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर बहिर्गमन किया।
हालंाकि मुख्यमंत्री ओमान चांडी और गृह मंत्री तिरूवंचूर राधाकृष्णन ने सदन में कहा कि कानून के अनुसार कदम उठाया जाएगा और सरकार राजनीतिक हत्याएं रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस बीच, एलडीएफ सदस्यों ने सरकार पर सुधाकरन को बचाने का आरोप लगाते हुए सदन से बहिर्गमन किया।
इस मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव की अनुमति की मांग करते हुए पूर्व गृह मंत्री कोडियरी बालाकृष्णन :माकपा: ने जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता और सुधाकरन के पूर्व चालक प्रशांत बाबू ने मीडिया के सामने 12 अप्रैल 1995 को जयराजन पर हमले सहित तीन आपराधिक मामलों में सांसद की कथित संलिप्तता के बारे में खुलासा किया।
भाषा