हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के नेता मीरवाइज उमर फारूक ने भारत पाकिस्तान विदेश सचिव स्तर की वार्ता का आज स्वागत किया और कहा कि कश्मीर मुद्दे के हल के लिए वार्ता प्रक्रिया में तेजी की जरूरत है ।
शहर की जामा मस्जिद में शुक्रवार की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, भारत और पाकिस्तानी विदेश सचिवों ने नयी दिल्ली में मुलाकात की और हुर्रियत नेतृत्व ने भी पाकिस्तानी विदेश सचिव के साथ विस्तृत बैठक की ।
फारूक ने कहा, हमें खुशी है कि दोनों देशों ने वार्ता प्रक्रिया को आगे बढाने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि अलगाववादी मंच ने भी कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए वार्ता के आगे बढने का स्वागत किया है ।
फारूक ने कहा, लेकिन हमें लगता है कि कश्मीर मुद्दे के हल के लिए प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है और इसके मुताबिक कदम उठाए जाने चाहिए ।
हुर्रियत अध्यक्ष ने कहा कि दोनों देशों के नेतृत्व को कश्मीर मुद्दे के हल के लिए राजनीतिक पहल करनी चाहिए ।
इस्राइली सैलानियों को कश्मीर घाटी में आने के लिए लुभाने की सरकारी योजना पर उन्होंने कहा, हम सैलानियों के खिलाफ नहीं है लेकिन सरकार को मुस्लिमों की संवेदनाओं का ख्याल रखना चाहिए ।