सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत2026 में 1,00,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? एक्सपर्ट्स और चार्ट ये दे रहे संकेतसिगरेट पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 10% तक टूट ITC और गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर; 1 फरवरी से लागू होंगे नियमहोटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरीRBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, क्रिप्टो पर सतर्कता; CBDC को बढ़ावाउभरते आर्थिक दबाव के बीच भारतीय परिवारों का ऋण बढ़ा, पांच साल के औसत से ऊपरनया साल 2026 लाया बड़े नीतिगत बदलाव, कर सुधार और नई आर्थिक व्यवस्थाएं
अन्य समाचार वैश्विक विकास जरुरतों के लिये 400 अरब डालर जुटाने की जरुरत .. संयुक्त राष्ट्र
'

वैश्विक विकास जरुरतों के लिये 400 अरब डालर जुटाने की जरुरत .. संयुक्त राष्ट्र

PTI

- July,13 2012 5:15 AM IST

संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार टीबी, एड्स और दूसरी बीमारियों से निपटने के साथ साथ जलवायु परिवर्तन जैसी नई वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करने के लिये दुनिया के देशों को 400 अरब डालर की राशि जुटाने की आवश्यकता है।

ऐसे समय जब विकसित देश वित्तीय संकट से घिरे हैं संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक विकास पर आज जारी सालाना रिपोर्ट विश्व आर्थिक और सामाजिक सर्वेक्षण 2012 में कहा गया है कि मौजूदा कठिन समय में दुनिया के कई दानदाता देशों ने विकास सहायता में कटौती की है। पिछले कई सालों में पहली बार वर्ष 2011 में सहायता प्रवाह में गिरावट आई है।

विकास योजनाओं के लिये वित्तीय सहायता की नई खोज पर केन्दि्रत इस रिपोर्ट में कहा गया है कि विकासशील देशों की वित्तीय जरुरतें दानदाता देशों की अनुदान सहायता देने की क्षमता और इच्छा से कहीं आगे निकल चुकी हैं। ऐसे में सहस्त्राब्दि विकास लक्ष्यों तथा जलवायु परिवर्तन जैसी दूसरी वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करने के लिये आवश्यक संसाधन जुटाना काफी मुश्किल होता जा रहा है।

सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुख्य लेखक राब वोस के अनुसार दानदाता देश सहायता देने के अपने वादों को पूरा नहीं कर पाये। विभिन्न देशों में बजट में कटौती की वजह से विकास सहायता राशि में कमी बढ़कर 167 अरब डालर तक पहुंच गई। उन्होंने कहा कि दानदाता देशों को अपने वादे को पूरा करना चाहिये लेकिन इसके साथ ही जलवायु परिवर्तन की बढ़ती वैश्विक चुनौती से निपटने के लिये नये संसाधन तलाशने होंगे।

जारी भाषा

संबंधित पोस्ट