एक रिपोर्ट के अनुसार हांगकांग में तैनात चीन के खुफिया सैनिकों पर प्रतिबंध लगा कर वहां की आकर्षक जीवनशैली से बिलकुल अलग रखा जा रहा है।
साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट के अनुसार यहां तैनात चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी :पीएलए: के छह हजार सैन्यकर्मियों को इस शहर की जीवनशैली से बिल्कुल अलग-थलग रखा जाता है।
गौरतलब है कि वर्ष 1997 में ब्रिटेन की ओर से हांगकांग चीन को सौंपे जाने के बाद से ये सैनिक इस अद्र्ध-स्वायत्त शहर में खुफिया तरीके से गतिविधि चलाते हैं।
 
                   
                   
                   
                   
                  