कम स्टाक के बीच हाजिर बाजार में मांग में आई तेजी के कारण वायदा कारोबार में इलायची की कीमत आज 15.10 रुपये तक की प्रतिशत तेजी के साथ 1,242 रुपये प्रति किग्रा हो गयी।
उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आवक के कारण भी कीमतों की तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ।
एमसीएक्स में इलायची के अगस्त डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 15.10 रुपये अथवा 1.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,242 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 169 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
सीसा के जुलाई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 13.60 रुपये अथवा 1.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 1338 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 435 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आवक के बीच हाजिर मांग में आई तेजी के कारण वायदा बाजार में इलायची कीमतों में तेजी आई।