IT Sector Q2 Preview: सितंबर तिमाही में कैसा रहेगा IT कंपनियों का प्रदर्शन? ब्रोकरेज रिपोर्ट्स का एनालिसिसअब निवेश में नहीं होगा धोखा! SEBI की नई @valid UPI सुविधा से पेमेंट होगा सुरक्षित, जानें डीटेल्ससरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ा
अन्य समाचार महिला नक्सली ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त को चाय पिलायी
'

महिला नक्सली ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त को चाय पिलायी

PTI

- August,17 2013 10:03 PM IST

वर्ष 2011 में 18 मई को एक अन्य महिला नक्सली गीता गंझू के साथ रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाली पूर्व महिला नक्सली कमांडर रेशमी महली ने दूरदृष्टि के साथ आत्मसमर्पण के लिए सरकार से मिले डेढ़ लाख रुपये से जिला उपायुक्त कार्यालय में ही अपनी कैंटीन खोलने के लिए जगह मांगी थी जिसे हाल में स्वीकृत कर लिया गया।

उपायुक्त विनय कुमार चौबे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक साकेत कुमार सिंह ने न सिर्फ इस पूर्व महिला नक्सली को उपायुक्त कार्यालय परिसर में कैंटीन खोलने की अनुमति दी बल्कि उसकी कैंटीन का स्वयं उद्घाटन कर उसका उत्साहवद्र्धर्न किया।

रेशमी ने भी पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नौ वर्ष पूर्व 2004 में ही वह एक नक्सली दस्ते में उस समय शामिल हो गयी थी जब वह नौवीं कक्षा में पढ़ती थी।

उसने कहा, मैं आठ वर्ष के अपने बेटे का जीवन बर्बाद होते नहीं देख सकती थी। उसे हिंसा की छाया में पालना मुझे गंवारा नहीं था जिसके चलते मैंने हथियार का रास्ता छोड़कर शांति का मार्ग अपनाया। मैं भी अब मानती हूं कि हिंसा से कोई रास्ता नहीं निकल सकता है। सभी को बैठकर बातचीत करनी चाहिए जिससे नक्सल समस्या का समाधान हो सके।

संबंधित पोस्ट