Pre-budget Meet: विकसित भारत के लिए राज्यों का जोर, फंडिंग में समानता और निवेश बढ़ाने की अपीलUpcoming IPOs: निवेशक पैसा रखें तैयार! अगले हफ्ते आएंगे कुल 6 IPOs, लिस्टिंग पर भी रहेगी नजरTATA Group की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को तोहफा: डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सVirat Kohli ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड, बने भारत के पांचवें सबसे बड़े ODI योद्धाGST में छूट से बदला कवरेज मार्केट: जीवन बीमा कंपनियों पर बढ़ा दबाव, पर जनरल इंश्योरेंस को मिला सहाराMarket Cap: निवेशकों की चिंता बढ़ी, टॉप-10 में से 7 कंपनियों को भारी नुकसानFY26 में फिस्कल डेफिसिट पर सरकार की मजबूत पकड़, 4.4% से बेहतर रह सकता है आंकड़ा: PwCCar Loan EMI Calculator: 10 लाख की कार खरीदने का सपना? जानें आपकी सैलरी के हिसाब से कितना मिलेगा लोन!Grok controversy: X ने मानी गलती, महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिया भरोसाIran Protest: ईरान में विरोध का तीसरा सप्ताह, सड़कों पर खौफनाक संघर्ष; मौतों का आंकड़ा बढ़ा
अन्य समाचार महिला नक्सली ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त को चाय पिलायी
'

महिला नक्सली ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त को चाय पिलायी

PTI

- August,17 2013 10:03 PM IST

वर्ष 2011 में 18 मई को एक अन्य महिला नक्सली गीता गंझू के साथ रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाली पूर्व महिला नक्सली कमांडर रेशमी महली ने दूरदृष्टि के साथ आत्मसमर्पण के लिए सरकार से मिले डेढ़ लाख रुपये से जिला उपायुक्त कार्यालय में ही अपनी कैंटीन खोलने के लिए जगह मांगी थी जिसे हाल में स्वीकृत कर लिया गया।

उपायुक्त विनय कुमार चौबे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक साकेत कुमार सिंह ने न सिर्फ इस पूर्व महिला नक्सली को उपायुक्त कार्यालय परिसर में कैंटीन खोलने की अनुमति दी बल्कि उसकी कैंटीन का स्वयं उद्घाटन कर उसका उत्साहवद्र्धर्न किया।

रेशमी ने भी पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नौ वर्ष पूर्व 2004 में ही वह एक नक्सली दस्ते में उस समय शामिल हो गयी थी जब वह नौवीं कक्षा में पढ़ती थी।

उसने कहा, मैं आठ वर्ष के अपने बेटे का जीवन बर्बाद होते नहीं देख सकती थी। उसे हिंसा की छाया में पालना मुझे गंवारा नहीं था जिसके चलते मैंने हथियार का रास्ता छोड़कर शांति का मार्ग अपनाया। मैं भी अब मानती हूं कि हिंसा से कोई रास्ता नहीं निकल सकता है। सभी को बैठकर बातचीत करनी चाहिए जिससे नक्सल समस्या का समाधान हो सके।

संबंधित पोस्ट