पुलिस ने आज बताया कि एपीएसआरटीसी की बस श्रीसैलम से कल्याणदुर्गम जा रही थी लेकिन रास्ते में कल रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर धोने के बाहरी इलाके पर वह सड़क किनारे खड़ी लॉरी से पीछे से जा टकराई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्हौंने बताया कि आठ घायलों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन पुरष मृतकों की पहचान बालकृष्ण , शिवशंकर और अशोक कुमार के रूप में की गई है।
उन्हौंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा
 
                   
                   
                   
                   
                  