भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन :इसरो: द्वारा विशेष रूप से नौसेना के लिए बनाए गए अत्याधुनिक उपग्रह जीसैट...7 का आज तड़के 2 बजे फ्रेंच गुयाना के कोरू प्रक्षेपण स्थल से यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी एरियनस्पेस के एरियन...5 रॉकेट के जरिए सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया ।
इस प्रक्षेपण का दूरदर्शन ने सीधा प्रसारण किया । एरियन...5 ने 185 करोड़ रूपये की लागत वाले देश में निर्मित इस संचार यान को 34 मिनट 25 सेकंड की उड़ान के बाद प्रभावी प्रक्षेपण में बेहद सटीक तरीके से निर्धारित जीओसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट :जीटीओ: में पहुंचा दिया।
इसरो के बेंगलूर स्थित मुख्यालय ने कहा, कर्नाटक के हासन स्थित इसरो की मास्टर कंट्रोल फैसिलिटी :एमसीएफ: ने जीसैट...7 के एरियन....5 प्रक्षेपण वाहन से अलग होने से पांच मिनट पहले ही संकेत प्राप्त करने शुरू कर दिए । उपग्रह के सौर पैनल खुल गए हैं और ये विद्युत उत्पन्न कर रहे हैं । प्रारंभिक जांच में संकेत मिला है कि उपग्रह की हालत ठीक है ।
उपग्रह के सितंबर के अंत तक संचालित होने की उम्मीद है । सैन्य प्रयोग के लिए देश के इस पहले विशष्टि उपग्रह से समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में बेहद मजबूती मिलेगी ।
जारी भाषा