पुलिस सूत्रांे ने बताया है कि जहानाबाद थाना क्षेत्र में आज दोपहर एक मंदिर के पास तालाब में नहाने गयी 9 साल की लडकी सपना गहरे पानी में चली गयी। उसे बचाने के लिए कप्तान सिंह :25: और पिन्टू :22: भी तालाब में कूद पडे मगर वे भी डूबने लगे।
उन्होंने बताया कि तालाब पर मौजूद अन्य लोगों ने तीनो को बाहर निकाला। मगर तब तक सपना और पिन्टू की मौत हो चुकी थी।
कप्तान सिंह को इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है और हादसे के बारे में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।