प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित
अन्य समाचार नेतृत्व की लड़ाई में गिलार्ड को पछाड़ फिर आगे आए रड
'

नेतृत्व की लड़ाई में गिलार्ड को पछाड़ फिर आगे आए रड

PTI

- June,26 2013 6:23 PM IST

मेलबर्न, 26 जून :भाषा: ऑस्ट्रेलिया के सत्तारूढ़ दल लेबर पार्टी के नेतृत्व की लड़ाई में प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड को पछाड़ कर केविन रड ने महत्वपूर्ण वापसी की है । तीन वर्ष पहले पार्टी के अंदर हुए उठा-पटक के दौरान रड को पीछे छोड़ गिलार्ड प्रधानमंत्री बनी थीं ।

रड के समर्थकों द्वारा प्रधानमंत्री पद को चुनौती देने के लिए पार्टी के निर्णायक मंडल में प्रस्ताव लाए जाने के संबंध में मीडिया में खबरें आने के बाद गिलार्ड ने एक टीवी साक्षात्कार में रड को नेतृत्व के फैसले के लिए मतदान की चुनौती दी, जिसमें गिलार्ड 45 के मुकाबले निर्णायक मंडल के 57 मतों से हार गईं।

तीन वर्ष पहले गिलार्ड ने पूर्व प्रधानमंत्री रड को मात देकर प्रधानमंत्री के पद पर कब्जा किया था ।

यह सभी बदलाव सितंबर 2014 में होने वाले आम चुनाव से पहले हो रहे हैं । सर्वेक्षणों का अनुमान है कि इस चुनाव में लेबर पार्टी हारने वाली है ।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि रड सितंबर में चुनाव कराने के गिलार्ड के कार्यक्रम पर ही चलेंगे या फिर समय से पहले चुनाव कराएंगे । रड उससे पहले तीन अगस्त को चुनाव कराने की बात कह सकते हैं ।

नेतृत्व के लिए हुए इस मतदान के परिणाम के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला प्रधानमंत्री 51 वर्षीय गिलार्ड का राजनीतिक करियर समाप्त हो सकता है । गिलार्ड ने इससे पहले घोषणा की थी कि इस मतदान में हारने के बाद वह अगले चुनाव में भाग नहीं लेंगी ।

संभावना है कि स्कूली शिक्षा मंत्री पीटर गैरेट सहित अन्य कई मंत्री भी कैबिनेट से इस्तीफा दे देंगे क्योंकि इन सभी ने रड से फिर से निर्वाचित होने पर इस्तीफा देने की बात कही थी ।

मतदान से पहले रड ने कहा था कि लाखों की संख्या में ऑस्ट्रेलियाई उनसे नेतृत्व अपने हाथ में लेने को कह रहे थे ।

संबंधित पोस्ट