आज का अखबार

Sazerac 60% तक बढ़ाएगी जॉन डिस्टिलरीज में हिस्सा!

अगर मामला परवान चढ़ता है, तो यह उन कुछ सौदों में से एक होगा, जिसमें कोई विदेशी शराब कंपनी किसी भारतीय शराब कंपनी में बहुलांश हिस्सेदारी लेगी।

Published by
सुरजीत दास गुप्ता   
Last Updated- May 08, 2024 | 11:04 PM IST

अमेरिका की चौथी सबसे बड़ी शराब कंपनी सैजरैक (Sazerac) बेंगलूरु की जॉन डिस्टिलरीज में अपनी 43 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाकर 60 प्रतिशत तक करने के लिए बातचीत कर रही है।

बातचीत काफी बढ़ चुकी है। अगर मामला परवान चढ़ता है, तो यह उन कुछ सौदों में से एक होगा, जिसमें कोई विदेशी शराब कंपनी किसी भारतीय शराब कंपनी में बहुलांश हिस्सेदारी लेगी।

इससे पहले डियाजियो ने साल 2012 में विजय माल्या की यूनाइटेड स्पिरिट्स में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी थी। डियाजियो ने इसे 2020 में बढ़ाकर 55.9 फीसदी कर लिया था।

जिन शर्तों पर चर्चा की जा रही है, उनके अनुसार कंपनी का प्रबंधन उसके भारतीय प्रवर्तक पॉल पी जॉन चलाते रहेंगे। जॉन ने साल 1996 में कंपनी की स्थापना की थी और इस समय वे उसके चेयरमैन हैं।

वॉल्यूम के लिहाज से जॉन डिस्टिलरीज देश की चौथी सबसे बड़ी शराब कंपनी है। इसका उत्पादन 12 स्थानों और आठ राज्यों में है। इसका प्रमुख ब्रांड ओरिजिनल चॉइस भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले लोकप्रिय व्हिस्की ब्रांडों में से एक है और दुनिया भर में बिकने वाली उन शीर्ष 10 व्हिस्की में से एक है, जिनकी सालाना बिक्री 1.1 करोड़ पेटी से ज्यादा है।

इसके पास ब्रांडी, रम, प्रीमियम वाइन और सिंगल माल्ट के अन्य ब्रांड भी हैं। इनमें प्रीमियम पॉल जॉन सिंगल माल्ट भी शामिल है, जिसे 30 देशों में बेचा जाता है। कंपनी के प्रवक्ता ने इस बारे में पूछने पर कहा कि वे चाही गई जानकारी नहीं दे सकते।

First Published : May 8, 2024 | 10:28 PM IST