facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

EV में 70 प्रतिशत तक भारतीय पुर्जे लगाएगी Musashi India

मुसाशी इंडिया ने अपनी बेंगलूरु इकाई में ईवी दोपहिया ई-एक्सल के बड़े स्तर पर उत्पादन के लिए 160 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Last Updated- June 24, 2024 | 10:45 PM IST
Automobile Industry stock Pricol

जापान की वाहन कलपुर्जा क्षेत्र की दिग्गज मुसाशी सेमित्सु इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी मुसाशी ऑटो पार्ट्स इंडिया (Musashi Auto Parts India) ने चालू वित्त वर्ष के आखिर तक अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कुलपुर्जों के लिए स्थानीयकरण को मौजूदा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 से 70 प्रतिशत करने की योजना का ऐलान किया है।

इसमें मदद के लिए मुसाशी इंडिया ने अपनी बेंगलूरु इकाई में ईवी दोपहिया ई-एक्सल के बड़े स्तर पर उत्पादन के लिए 160 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

इस निवेश की कुल 60 करोड़ रुपये की राशि मोटर और ड्राइविंग इकाइयों के लिए नई असेंबली लाइनें स्थापित करने के लिए आवंटित किया गया है। इस निवेश का इस्तेमाल ईवी ट्रांसमिशन पुर्जों के लिए नई असेंबली लाइनें स्थापित करने और मौजूदा इकाइयों को अपग्रेड करने के लिए भी किया जाएगा।

पिछले साल कंपनी ने भारत न्यू-एनर्जी कंपनी मोटर्स के साथ गठजोड़ से भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में प्रवेश की घोषणा के साथ 70 करोड़ रुपये का निवेश किया था। 5 जून को बेंगलूरु इकाई में आयोजित लाइन-ऑफ समारोह से बड़े स्तर पर उत्पादन की शुरुआत की गई थी।

अपने शुरुआती चरण में यह इकाई प्रति माह 10,000 ई-एक्सल का उत्पादन करने के लिए तैयार है और तीसरे वर्ष से और ज्यादा उत्पादन लाइनों को जोड़कर इसे बढ़ाने की योजना है। इन ई-एक्सल को कॉम्पैक्ट, हल्के और बेआवाज बनाने के लिए डिजाइन किया गया है, जो ईवी दोपहिया के उपयोगकर्ताओं को बेहतर प्रदर्शन, रेंज और सवारी का अनुभव प्रदान करता है।

मुसाशी इंडिया और अफ्रीका क्षेत्र के मुख्य कार्य अधिकारी नाओया निशिमुरा ने कहा ‘हमारा लक्ष्य साल 2030 तक हर साल 10 लाख ई-एक्सल का उत्पादन करना है। मुसाशी समूह के इतिहास के जरिये विकसित अपनी विशेषज्ञता और तकनीकी क्षमताओं के साथ हम ई-एक्सल उत्पादन के सभी पहलुओं का प्रबंधन करने के लिए तैयार हैं। यह भारत में ईवी के इस्तेमाल में तेजी लाने और ग्रीन मोबिलिटी में तेजी से बदलाव को सक्षम करने की हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।’

First Published - June 24, 2024 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट