ब्रांड पेटीएम (Paytm) का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने पिछले महीने नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के निर्देश के बाद अपने प्लेटफॉर्म पर मर्चेंट हैंडल को येस बैंक में स्थानांतरित करने का काम पूरा कर लिया है। कंपनी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक विजय शेखर शर्मा ने सोमवार को यह जानकारी दी।
शर्मा ने एक वेबिनार में कहा ‘यह स्थानांतरण (व्यापारियों का) पूरा हो गया है और यह प्रणाली येस बैंक के बैक एंड पर चल रही है। जहां तक (केवाईसी) कार्य का सवाल है, तो येस बैंक यह तय कर सकता है कि वह किससे अतिरिक्त सत्यापन करवाना चाहता है।’
शर्मा यूपीआई भुगतान के संबंध में यूपीआई और क्रेडिट कार्ड के लिए कंपनी के दो नए साउंडबॉक्स उपकरणों की शुरुआत पर बोल रहे थे।
मार्च में एनपीसीआई ने अधिसूचित किया था कि येस बैंक ओसीएल के लिए मौजूदा और नए यूपीआई व्यापारियों के वास्ते किसी मर्चेंट एक्वायरिंग बैंक के रूप में कार्य करेगा।
इसी तरह चार बैंक – ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, येस बैंक अब ओसीएल के लिए पीएसपी (भुगतान प्रणाली प्रदाता) बैंकों के रूप में कार्य करते हैं।
शर्मा ने इस महीने प्रकाशित भुगतान एग्रीगेटर्स (पीए) के लिए आरबीआई के मसौदा विनियमन का भी स्वागत किया, जिसमें नियामक ने छोटे और मध्य आकार के व्यापारियों के लिए ‘अपने ग्राहक को जानें’ (केवाईसी) प्रक्रियाओं की रूपरेखा तैयार की।
पेटीएम ने देश में बने साउंडबॉक्स पेश किए
पेटीएम ने सोमवार को यूपीआई और क्रेडिट कार्ड से यूपीआई भुगतान के लिए देश में बने दो साउंडबॉक्स पेश किए।
पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी विजय शेखर शर्मा (Paytm CEO Shekhar Sharma) ने कहा कि उन्नत साउंडबॉक्स बेहतर ध्वनि गुणवत्ता और बैटरी लाइफ से लैस हैं। ये साउंडबॉक्स भारतीय परिस्थितियों के लिहाज से तैयार किए गए हैं।
शर्मा ने कहा कि देश में भारी शोर वाले वातावरण के मद्देनजर इन मिश्रित साउंडबॉक्स की जरूरत महसूस की गई।