facebookmetapixel
विमान हादसे में राकांपा प्रमुख अजित पवार की मौत, चार अन्य लोगों की भी गई जानराष्ट्रपति मुर्मू का बजट सत्र अभिभाषण: देश की आर्थिक बुनियाद मजबूत, ईयू-एफटीए से रोजगार और विकास को मिलेगी नई रफ्तारमारुति को दमदार बिक्री से मिली रफ्तार, Q3 में मुनाफा 4.1% बढ़ा, नए लेबर कोड का दिखा असरखपत के रुझान स्थिर, मार्जिन में सुधार के आसार; FMCG में ठोस वृद्धि की आस: मैरिकोIndia-EU FTA में बाजार पहुंच की बाधाओं से निपटने के लिए बनेगा स्पेशन ‘रैपिड रिस्पॉन्स मैकेनिज्म’India EU FTA में वाहन आयात पर सख्ती, टैरिफ कोटा का लाभ सिर्फ चुनिंदा यूरोपीय कंपनियों कोCBAM नियमों से संकट में छोटे स्टील निर्यातक, यूरोपीय बंदरगाहों पर माल जब्त; ऑर्डर रद्दIndia-EU FTA के उत्साह से लगातार दूसरे दिन चढ़े बाजार, सेंसेक्स 487 अंक उछलाEU से भारत सिर्फ 50,000 टन सेब का आयात करेगा, किसानों की आय बनी रहेगी सुरक्षितIndia-EU FTA से फुटवियर-लेदर सेक्टर को बूस्ट, भारतीय फुटवियर उद्योग के जमेंगे पांव

Softbank ने खुले बाजार के जरिये Zomato में 1.09 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

हालिया हिस्सेदारी बिक्री के बाद एसवीएफ के पास अब जोमैटो की 1.1 फीसदी से भी कम हिस्सेदारी रह गई है।

Last Updated- October 20, 2023 | 10:57 PM IST
Zomato

सॉफ्टबैंक (Softbank) ने शुक्रवार को फूड डिलिवरी फर्म जोमैटो (Zomato) के 9.36 करोड़ शेयर यानी 1.1 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। उसकी निवेश फर्म एसवीएफ ग्रोथ सिंगापुर ने 111.2 रुपये के भाव पर शेयर बेचकर 1,040 करोड़ रुपये जुटाए। स्टॉक एक्सचेंजों के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

जोमैटो का शेयर (Zomato Share) 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 113.4 रुपये पर बंद हुआ। खरीदारों में फिडेलिटी, सोसियाते जेनराली, मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड और मॉर्गन स्टैनली शामिल हैं। 30 अगस्त को एसवीएफ ने 1.15 फीसदी हिस्सेदारी 94.7 रुपये प्रति शेयर पर बेचकर 947 करोड़ रुपये जुटाए थे।

हालिया हिस्सेदारी बिक्री के बाद एसवीएफ के पास अब जोमैटो की 1.1 फीसदी से भी कम हिस्सेदारी रह गई है। पिछले छह महीने में जोमैटो का शेयर दोगुने से भी ज्यादा हो गया है।

केफिन टेक का मुनाफा 28 फीसदी बढ़ा

केफिन टेक्नोलॉजिज का शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 48 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी का परिचालन राजस्व 16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 209 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सितंबर में समाप्त छह महीने की अवधि में कंपनी का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़ा। बीएस

First Published - October 20, 2023 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट