facebookmetapixel
NABARD का फोकस एग्री प्रोसेसिंग और रूरल MSME पर, मध्य प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज को मिलेगी प्राथमिकतामध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 10% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!

Softbank ने खुले बाजार के जरिये Zomato में 1.09 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

हालिया हिस्सेदारी बिक्री के बाद एसवीएफ के पास अब जोमैटो की 1.1 फीसदी से भी कम हिस्सेदारी रह गई है।

Last Updated- October 20, 2023 | 10:57 PM IST
Zomato

सॉफ्टबैंक (Softbank) ने शुक्रवार को फूड डिलिवरी फर्म जोमैटो (Zomato) के 9.36 करोड़ शेयर यानी 1.1 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। उसकी निवेश फर्म एसवीएफ ग्रोथ सिंगापुर ने 111.2 रुपये के भाव पर शेयर बेचकर 1,040 करोड़ रुपये जुटाए। स्टॉक एक्सचेंजों के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

जोमैटो का शेयर (Zomato Share) 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 113.4 रुपये पर बंद हुआ। खरीदारों में फिडेलिटी, सोसियाते जेनराली, मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड और मॉर्गन स्टैनली शामिल हैं। 30 अगस्त को एसवीएफ ने 1.15 फीसदी हिस्सेदारी 94.7 रुपये प्रति शेयर पर बेचकर 947 करोड़ रुपये जुटाए थे।

हालिया हिस्सेदारी बिक्री के बाद एसवीएफ के पास अब जोमैटो की 1.1 फीसदी से भी कम हिस्सेदारी रह गई है। पिछले छह महीने में जोमैटो का शेयर दोगुने से भी ज्यादा हो गया है।

केफिन टेक का मुनाफा 28 फीसदी बढ़ा

केफिन टेक्नोलॉजिज का शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 48 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी का परिचालन राजस्व 16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 209 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सितंबर में समाप्त छह महीने की अवधि में कंपनी का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़ा। बीएस

First Published - October 20, 2023 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट