सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की खोज करने वाले वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो ने गुरुवार को एलआईसी के चेयरमैन पद के लिए सिद्धार्थ मोहंती का नाम तय किया है। एलआईसी के चेयरमैन का चयन चार प्रबंध निदेशकों में से किया गया है।
चारों उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर 23 मार्च को उनका साक्षात्कार करने के बाद एफएसआईबी ने एलआईसी के लिए चेयरमैन पद के लिए सिद्धार्थ मोहंती को चुना है।