facebookmetapixel
जवाहर लाल नेहरू पोर्ट अपनी अधिकतम सीमा पर पहुंचेगा, क्षमता बढ़कर 1.2 करोड़ TEU होगीFDI लक्ष्य चूकने पर भारत बनाएगा निगरानी समिति, न्यूजीलैंड को मिल सकती है राहतपारेषण परिसंपत्तियों से फंड जुटाने को लेकर राज्यों की चिंता दूर करने में जुटी केंद्र सरकार2025 में AI में हुआ भारी निवेश, लेकिन अब तक ठोस मुनाफा नहीं; उत्साह और असर के बीच बड़ा अंतरवाहन उद्योग साल 2025 को रिकॉर्ड बिक्री के साथ करेगा विदा, कुल बिक्री 2.8 करोड़ के पारमुंबई एयरपोर्ट पर 10 महीने तक कार्गो उड़ान बंद करने का प्रस्वाव, निर्यात में आ सकता है बड़ा संकटराजकोषीय रणनीति में बड़ा बदलाव: बजट 2027 में कर्ज-GDP अनुपात घटाकर 55% तक लाने का लक्ष्य तयशेयर बाजार में निफ्टी के उच्च स्तर और पोर्टफोलियो रिटर्न में अंतर ने निवेशकों को चौंकायाEditorial: भारतीय रेलवे का एक वित्त वर्ष में दूसरी बार यात्री किराया बढ़ाकर राजस्व में सुधार का प्रयासइस्लाम, सैन्य शक्ति और लोकतंत्र पर पुनर्विचार: वर्ष के इस आखिरी स्तंभ में गलती की स्वीकारोक्ति

अगले साल आएगी Renault की इलेक्ट्रिक कार !

रेनो ने वर्ष 2022-23 में तकरीबन 84,000 गाड़ियों का उत्पादन किया था और इस संयंत्र से वर्ष के दौरान करीब 28,000 गाड़ियों का निर्यात किया था।

Last Updated- August 18, 2023 | 11:23 PM IST
EVs

फ्रांस की कार विनिर्माता रेनो यूरोप में उपलब्ध स्प्रिंग इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर आधारित नई इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लाने पर विचार कर रही है। इसने अपनी साझेदार निसान के साथ भारत में 5,300 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।

मीडिया से बातचीत के दौरान रेनो इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक वेंकटराम मामिल्लापल्ले ने कहा कि वह वर्ष 2024 में कुछ नए वाहन पेश करने की योजना बना रहे है और भारतीय बाजार के लिए स्प्रिंग के इलेक्ट्रिक अवतार पर विचार किया जा रहा है।

हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार, जो रेनो क्विड हैचबैक जैसी है, वह अपने भारतीय संयंत्र में बनाई जाएगी। इसका आर्किटेक्चर स्प्रिंग पर आधारित होगा। उन्हों और ज्यादा जानकारी साझा नहीं की।

इस तरह रेनो इंडिया तेल-गैस इंजन वाले दो कारों समेत कई नए मॉडलों पर काम कर रही है। इसने पहले संकेत दिया था कि ‘ए’ खंड वाली इलेक्ट्रिक कार की योजना है।

रेनो और निसान का चेन्नई के पास एक संयुक्त उद्यम संयंत्र है। इसकी स्थापित क्षमता प्रति वर्ष 4,80,000 वाहन है। फिलहाल इस संयंत्र का केवल 48 प्रतिशत हिस्सा ही दोनों साझेदारों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है।

रेनो ने वर्ष 2022-23 में तकरीबन 84,000 गाड़ियों का उत्पादन किया

रेनो ने वर्ष 2022-23 में तकरीबन 84,000 गाड़ियों का उत्पादन किया था और इस संयंत्र से वर्ष के दौरान करीब 28,000 गाड़ियों का निर्यात किया था। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सायम) के आंकड़ों के मुताबिक रेनो ने घरेलू बाजार में 78,926 गाड़ियों की बिक्री की थी। मामिल्लापल्ले ने स्वीकार किया कि इस साल इस संख्या में गिरावट आने वाली है।

फिलहाल रेनो इंडिया भारत में केवल तीन मॉडल बेचती है – क्विड (हैचबैक), ट्राइबर (सात सीटों वाला मल्टी यूटिलिटी वाहन) और काइगर (पांच सीटों वाली एसयूवी)।

ऑडी के 15 मॉडल में से 6 इलेक्ट्रिक

वैश्विक स्तर पर शुरुआत के कुछ ही महीने बाद शुक्रवार को भारत में नई क्यू8 ई-ट्रॉन आने के साथ ही ऑडी इंडिया के 15 कारों के पूरे पोर्टफोलियो में अब छह मॉडल पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार वाले हैं।

इस कार को चार वेरिएंट में पेश किया गया है क्यू8 50 ई-ट्रॉन, क्यू8 55 ई-ट्रॉन, क्यू8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन और क्यू8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन, जिसकी शुरुआती कीमत 1.13 करोड़ रुपये है। जर्मन कार विनिर्माता ने कहा है कि वैश्विक स्तर पर वह वर्ष 2033 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हो जाएगी।

First Published - August 18, 2023 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट