facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश

अगले साल आएगी Renault की इलेक्ट्रिक कार !

रेनो ने वर्ष 2022-23 में तकरीबन 84,000 गाड़ियों का उत्पादन किया था और इस संयंत्र से वर्ष के दौरान करीब 28,000 गाड़ियों का निर्यात किया था।

Last Updated- August 18, 2023 | 11:23 PM IST
Will EVs become expensive from the new year? Finance Ministry may withdraw from funding FAME 3 scheme

फ्रांस की कार विनिर्माता रेनो यूरोप में उपलब्ध स्प्रिंग इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर आधारित नई इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लाने पर विचार कर रही है। इसने अपनी साझेदार निसान के साथ भारत में 5,300 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।

मीडिया से बातचीत के दौरान रेनो इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक वेंकटराम मामिल्लापल्ले ने कहा कि वह वर्ष 2024 में कुछ नए वाहन पेश करने की योजना बना रहे है और भारतीय बाजार के लिए स्प्रिंग के इलेक्ट्रिक अवतार पर विचार किया जा रहा है।

हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार, जो रेनो क्विड हैचबैक जैसी है, वह अपने भारतीय संयंत्र में बनाई जाएगी। इसका आर्किटेक्चर स्प्रिंग पर आधारित होगा। उन्हों और ज्यादा जानकारी साझा नहीं की।

इस तरह रेनो इंडिया तेल-गैस इंजन वाले दो कारों समेत कई नए मॉडलों पर काम कर रही है। इसने पहले संकेत दिया था कि ‘ए’ खंड वाली इलेक्ट्रिक कार की योजना है।

रेनो और निसान का चेन्नई के पास एक संयुक्त उद्यम संयंत्र है। इसकी स्थापित क्षमता प्रति वर्ष 4,80,000 वाहन है। फिलहाल इस संयंत्र का केवल 48 प्रतिशत हिस्सा ही दोनों साझेदारों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है।

रेनो ने वर्ष 2022-23 में तकरीबन 84,000 गाड़ियों का उत्पादन किया

रेनो ने वर्ष 2022-23 में तकरीबन 84,000 गाड़ियों का उत्पादन किया था और इस संयंत्र से वर्ष के दौरान करीब 28,000 गाड़ियों का निर्यात किया था। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सायम) के आंकड़ों के मुताबिक रेनो ने घरेलू बाजार में 78,926 गाड़ियों की बिक्री की थी। मामिल्लापल्ले ने स्वीकार किया कि इस साल इस संख्या में गिरावट आने वाली है।

फिलहाल रेनो इंडिया भारत में केवल तीन मॉडल बेचती है – क्विड (हैचबैक), ट्राइबर (सात सीटों वाला मल्टी यूटिलिटी वाहन) और काइगर (पांच सीटों वाली एसयूवी)।

ऑडी के 15 मॉडल में से 6 इलेक्ट्रिक

वैश्विक स्तर पर शुरुआत के कुछ ही महीने बाद शुक्रवार को भारत में नई क्यू8 ई-ट्रॉन आने के साथ ही ऑडी इंडिया के 15 कारों के पूरे पोर्टफोलियो में अब छह मॉडल पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार वाले हैं।

इस कार को चार वेरिएंट में पेश किया गया है क्यू8 50 ई-ट्रॉन, क्यू8 55 ई-ट्रॉन, क्यू8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन और क्यू8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन, जिसकी शुरुआती कीमत 1.13 करोड़ रुपये है। जर्मन कार विनिर्माता ने कहा है कि वैश्विक स्तर पर वह वर्ष 2033 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हो जाएगी।

First Published - August 18, 2023 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट