facebookmetapixel
अब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?मेहली मिस्त्री होंगे टाटा ट्रस्ट्स से बाहर, तीन ट्रस्टी ने दोबारा नियुक्ति के खिलाफ डाला वोटAI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 25940 से नीचे; IT, FMCG, रीयल्टी ने बढ़ाया दबावStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPO

Reliance का तेल-गैस कारोबार शीर्ष पर, पिछली कई तिमाहियों में बेहतर हुआ कारोबार

कई वर्षों से रिलायंस इंडस्ट्रीज के तेल और गैस कारोबार का प्रदर्शन इसके अन्य कार्यक्षेत्रों के मुनाफे की तुलना में नरम रहा है।

Last Updated- November 08, 2023 | 10:39 PM IST
Reliance Industries - RIL

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के तेल और गैस कारोबार ने नवीनतम तिमाही में सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर का तिमाही लाभ दर्ज किया है। यह कारोबार भले ही कुल मुनाफे में बड़ी हिस्सेदारी का दावा करता हो, लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि अभी शायद यह चरम के करीब पहुंच गया है।

कई वर्षों से रिलायंस इंडस्ट्रीज के तेल और गैस कारोबार का प्रदर्शन इसके अन्य कार्यक्षेत्रों के मुनाफे की तुलना में नरम रहा है। हालांकि केजी-डी6 ब्लॉक से गैस उत्पादन शुरू होने से पिछली कई तिमाहियों में कारोबार बेहतर हुआ है।

बीएनपी पारिबा के विश्लेषकों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि केजी-डी6 में गैस उत्पादन की शुरुआत (अप्रैल 2021 में सैटेलाइट क्लस्टर से और दिसंबर 2020 में आर-क्लस्टर से गैस उत्पादन शुरू हुआ था) के साथ परिवर्तन आरंभ हुआ है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एमजे क्षेत्र से गैस उत्पादन शुरू होने से इसे और बढ़ावा मिला है, जिसने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 2.9 करोड़ घन मीटर प्रति दिन (एमएमएससीएमडी) गैस उत्पादन किया और निकट भविष्य में 3 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन का उत्पादन हासिल करने की ओर अग्रसर है।

वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के समेकित एबिटा में 10 प्रतिशत से कुछ अधिक हिस्सा उसके तेल और गैस व्यवसाय का रहा है। तिमाही के दौरान इस कारोबार ने 4,766 करोड़ रुपये का एबिटा दर्ज किया जो किसी तिमाही में अब तक का सबसे अधिक है।

हालांकि विदेशी और घरेलू ब्रोकरेज फर्मों के विश्लेषकों का मानना है कि यह इसके शीर्ष स्तर के करीब है। मोतीलाल ओसवाल के विश्लेषकों ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा है कि वित्त वर्ष 25 में तेल और गैस कारोबार के एमजे क्षेत्र में वॉल्यूम बढ़ोतरी का पूरा फायदा मिलेगा।

जेपी मॉर्गन के विश्लेषक इसे ‘अंतिम प्रयास’ कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि रिलायंस के ईऐंडपी कारोबार से बाजार को पहले काफी उम्मीदें थीं लेकिन बड़े डी1/डी3 क्षेत्रों ने आ​खिरकार उत्पादन के लिहाज से निराश किया।

विश्लेषकों ने कहा कंपनी अपनी अधिकांश विदेशी संपत्तियों और अ​धिग्रहित अमेरिकी शेल संपत्तियों से बाहर हो गई है। इस कारण विश्लेषकों को लगता है कि आरआईएल ने अपनी अपस्ट्रीम महत्वाकांक्षाओं को कम कर दिया है।

उत्पादन चरम पर पहुंचने से आरआईएल के नकदी प्रवाह/एबिटा में अस्थायी लाभ के बावजूद महत्वपूर्ण वृद्धि देखने को मिल सकती है। केजी-डी6 का तकरीबन 3 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन गैस उत्पादन का शीर्ष स्तर दूर नहीं है। कंपनी के तिमाही परिणाम के रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा उत्पादन स्तर 2.9 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन है।

First Published - November 8, 2023 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट