facebookmetapixel
20% रिटर्न दे सकता है ये Power Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा– वैल्यूएशन है अच्छा, BUY का मौकाराम मंदिर निर्माण का काम हुआ पूरा, 25 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे ध्वज स्थापनाOnline seed booking: अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की सुधरेगी उपलब्धता, किसान ऑनलाइन बुक कर सकेंगे बीजबिहार के बाद अब 12 राज्यों में शुरू होगा एसआईआर, 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिलडेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्तावIndian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिटRAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्न

Reliance का तेल-गैस कारोबार शीर्ष पर, पिछली कई तिमाहियों में बेहतर हुआ कारोबार

कई वर्षों से रिलायंस इंडस्ट्रीज के तेल और गैस कारोबार का प्रदर्शन इसके अन्य कार्यक्षेत्रों के मुनाफे की तुलना में नरम रहा है।

Last Updated- November 08, 2023 | 10:39 PM IST
Reliance Industries - RIL

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के तेल और गैस कारोबार ने नवीनतम तिमाही में सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर का तिमाही लाभ दर्ज किया है। यह कारोबार भले ही कुल मुनाफे में बड़ी हिस्सेदारी का दावा करता हो, लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि अभी शायद यह चरम के करीब पहुंच गया है।

कई वर्षों से रिलायंस इंडस्ट्रीज के तेल और गैस कारोबार का प्रदर्शन इसके अन्य कार्यक्षेत्रों के मुनाफे की तुलना में नरम रहा है। हालांकि केजी-डी6 ब्लॉक से गैस उत्पादन शुरू होने से पिछली कई तिमाहियों में कारोबार बेहतर हुआ है।

बीएनपी पारिबा के विश्लेषकों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि केजी-डी6 में गैस उत्पादन की शुरुआत (अप्रैल 2021 में सैटेलाइट क्लस्टर से और दिसंबर 2020 में आर-क्लस्टर से गैस उत्पादन शुरू हुआ था) के साथ परिवर्तन आरंभ हुआ है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एमजे क्षेत्र से गैस उत्पादन शुरू होने से इसे और बढ़ावा मिला है, जिसने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 2.9 करोड़ घन मीटर प्रति दिन (एमएमएससीएमडी) गैस उत्पादन किया और निकट भविष्य में 3 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन का उत्पादन हासिल करने की ओर अग्रसर है।

वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के समेकित एबिटा में 10 प्रतिशत से कुछ अधिक हिस्सा उसके तेल और गैस व्यवसाय का रहा है। तिमाही के दौरान इस कारोबार ने 4,766 करोड़ रुपये का एबिटा दर्ज किया जो किसी तिमाही में अब तक का सबसे अधिक है।

हालांकि विदेशी और घरेलू ब्रोकरेज फर्मों के विश्लेषकों का मानना है कि यह इसके शीर्ष स्तर के करीब है। मोतीलाल ओसवाल के विश्लेषकों ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा है कि वित्त वर्ष 25 में तेल और गैस कारोबार के एमजे क्षेत्र में वॉल्यूम बढ़ोतरी का पूरा फायदा मिलेगा।

जेपी मॉर्गन के विश्लेषक इसे ‘अंतिम प्रयास’ कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि रिलायंस के ईऐंडपी कारोबार से बाजार को पहले काफी उम्मीदें थीं लेकिन बड़े डी1/डी3 क्षेत्रों ने आ​खिरकार उत्पादन के लिहाज से निराश किया।

विश्लेषकों ने कहा कंपनी अपनी अधिकांश विदेशी संपत्तियों और अ​धिग्रहित अमेरिकी शेल संपत्तियों से बाहर हो गई है। इस कारण विश्लेषकों को लगता है कि आरआईएल ने अपनी अपस्ट्रीम महत्वाकांक्षाओं को कम कर दिया है।

उत्पादन चरम पर पहुंचने से आरआईएल के नकदी प्रवाह/एबिटा में अस्थायी लाभ के बावजूद महत्वपूर्ण वृद्धि देखने को मिल सकती है। केजी-डी6 का तकरीबन 3 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन गैस उत्पादन का शीर्ष स्तर दूर नहीं है। कंपनी के तिमाही परिणाम के रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा उत्पादन स्तर 2.9 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन है।

First Published - November 8, 2023 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट