facebookmetapixel
PAN कार्ड आधार से लिंक नहीं? अगर हां तो 31 दिसंबर तक कर लें पूरा, नहीं तो नए साल में होगी दिक्कत1 जनवरी से कम हो सकती हैं CNG, PNG की कीमतें, PNGRB टैरिफ में करेगी बदलावकर्नाटक के चित्रदुर्ग में स्लीपर बस और लॉरी में भयंकर टक्कर, आग लगने से 10 लोग जिंदा जलेStock Market: क्रिसमस के चलते आज शेयर बाजार बंद, BSE-NSE और MCX में नहीं होगी कोई ट्रेडिंगToday’s Weather: कोहरा, सर्दी और जहरीली हवा – क्रिसमस के दिन आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?राजधानी की कनेक्टिविटी को नई रफ्तार: दिल्ली मेट्रो के विस्तार पर मुहर, ₹12 हजार करोड़ से ज्यादा होंगे खर्चगोवा से शिमला तक हाउस फुल! साल के अंत में होटल उद्योग ने दिखाई तेजी, दिसंबर में बुकिंग 30% तक बढ़ीकंपनियां डार्क पैटर्न के नए तरीके अपना रहीं, पर उपभोक्ता मंत्रालय की कड़ी नजर: प्रह्लाद जोशीRBI के ₹2 लाख करोड़ OMO ऐलान से बॉन्ड बाजार में भूचाल, 10 साल की यील्ड 6.54% पर फिसलीYear Ender 2025: ट्रंप की सनक, ग्लोबल संकट और युगांतकारी बदलावों का साल

फ्लिपकार्ट से पूरी तरह अलग हुई फोनपे

फ्लिपकार्ट और फोनपे ने डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म के स्वामित्व पूरी तरह अलग किए जाने की घोषणा की है।

Last Updated- December 24, 2022 | 1:01 PM IST

ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट और फोनपे ने शुक्रवार को डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म के स्वामित्व पूरी तरह अलग किए जाने की घोषणा की। आं​शिक तौर पर इन व्यवसायों को अलग किए जाने की घोषणा दिसंबर 2020 में की गई थी।

फोनपे ग्रुप को वर्ष 2016 में फ्लिपकार्ट समूह ने खरीदा था और अब यह भारत का सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म बन गया है। कंपनी पर
40 करोड़ से ज्यादा पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं और प्रत्येक चार में एक भारतीय उसकी सेवा से जुड़ा हुआ है।

फोनपे के संस्थापक एवं मुख्य कार्या​धिकारी समीर निगम ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट और फोनपे घरेलू भारतीय ब्रांड हैं और इनका उपयोगकर्ता
आधार 40-40 करोड़ का है। हम अपने विकास के अगले चरण की दिशा में काम कर रहे हैं और नए बीमा, संप​त्ति प्रबंधन तथा उधारी जैसे व्यवसायों में निवेश पर जोर दे रहे हैं, साथ ही भारत में यूपीआई भुगतान के लिए वृद्धि को भी सक्षम बना रहे हैं। इससे करोड़ भारतीयों को वित्तीय समावेशन के दायरे में लाने के हमारे विजन को ताकत मिलेगी।’

फ्लिपकार्ट ग्रुप के मुख्य कार्या​धिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा कि उनकी कंपनी ने सफल उद्यमी तैयार किए हैं और पूर्व कर्मियों द्वारा शुरू किए गए व्यवसायों का शानदार असर देखा है। कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘हमारा मानना है कि फोनपे लगातार अपना दायरा बढ़ाएगी और करोड़ों भारतीयों को वित्तीय समावेशन मुहैया कराने के लक्ष्य में मददगार साबित होगी।’

मौजूदा फ्लिपकार्ट सिंगापुर और फोनपे सिंगापुर शेयरधारकों ने फोनपे इंडिया में प्रत्यक्ष रूप से शेयर खरीदे हैं। फोन को पूरी तरह भारत-केंद्रित कंपनी बनाने की को​शिश इस साल के शुरू में हुई थी। रिटेल दिग्गज वॉलमार्ट दोनों व्यावसायिक समूहों की प्रमुख शेयरधारक बनी रहेगी।

यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब फ्लिपकार्ट और फोनपे अगले कुछ सप्ताहों में बड़ी सफलताएं हासिल होने की उम्मीद कर रही हैं।

First Published - December 24, 2022 | 1:01 PM IST

संबंधित पोस्ट