facebookmetapixel
Vodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर सितंबर में 5 महीने के निचले स्तर पर

विनिर्माण क्षेत्र का पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) सितंबर में गिरकर 57.5 पर आ गया, जो अगस्त में 58.6 पर था।

Last Updated- October 03, 2023 | 9:57 PM IST
manufacturing PMI

भारत में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर सितंबर महीने में 5 माह के निचले स्तर पर रही है। हालांकि महंगाई के बढ़े दबाव के बीच मांग और उत्पादन में उल्लेखनीय सुधार आया है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसऐंडपी ग्लोबल के एक सर्वे में यह सामने आया है।

विनिर्माण क्षेत्र का पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) सितंबर में गिरकर 57.5 पर आ गया, जो अगस्त में 58.6 पर था। 50 अंक से ऊपर प्रसार और इससे नीचे का अंक गतिविधियों में संकुचन दिखाता है। ऐसे में विनिर्माण पीएमआई 5 माह के निचले स्तर पर है, लेकिन यह 50 अंक के बहुत ऊपर बना हुआ है।

एसऐंडपी ग्लोबल मार्किट इंटेलिजेंस की इकनॉमिक्स एसोसिएट डायरेक्टर पॉलियाना डी लीमा ने कहा, ‘भारत में विनिर्माण उद्योग में सितंबर में थोड़ी सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं। यह प्राथमिक रूप से नए ऑर्डर में कमजोर वृद्धि की वजह से हुआ है, जिसके कारण उत्पादन में वृद्धि थोड़ी सुस्त हुई। हालांकि मांग और उत्पादन दोनों ही उल्लेखनीय रूप से तेज है। फर्में भी एशिया, यूरोप, उत्तर अमेरिका और पश्चिम एशिया के ग्राहकों से मिलने वाले काम से उल्लेखनीय लाभ उठा रही हैं।’

डी लीमा ने कहा, ‘पीएमआई के आंकड़ों से संकेत मिलते हैं कि उत्पादन लागत में ठोस वृद्धि हुई है। यह लागत के उल्लेखनीय दबाव के बावजूद हुआ है। इससे आने वाले महीनों में बिक्री प्रभावित हो सकती है।’ सर्वे में कहा गया है कि सितंबर के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत के वस्तुओं के उत्पादकों को हाल में लागत में हुई बढ़ोतरी से जूझना पड़ा है।

सर्वे में कहा गया है, ‘अगस्त में एक साल के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद महंगाई दर 3 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई थी। पैनलिस्टों ने संकेत दिए कि तांबे, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट, फूडस्टफ, लोहा और स्टील के लिए ज्यादा भुगतान करना पड़ा, वहीं तेल और एल्युमीनियम की कीमत कम रही।’ श्रम की लागत ज्यादा होने और मांग मजबूत होने के कारण भारत के विनिर्माताओं द्वारा लिए जाने वाले औसत दाम में मजबूत और तेज दर से बढ़ोतरी हुई और यह दीर्घावधि औसत से ऊपर निकल गया।

विनिर्माताओं को भरोसा था कि अगले 12 महीने में उत्पादन की मात्रा बढ़ेगी, क्योंकि 2023 मंं कुल मिलाकर सकारात्मक धारणा बन रही है। ग्राहकों के रुख में उत्साह, विज्ञापन और क्षमता में विस्तार से आशावाद को बल मिला है।

सर्वे में कहा गया है, ‘उत्पादन और मांग में तेजी के सकारात्मक परिदृश्य की वजह से एक और दौर में विनिर्माण उद्योग में नौकरियों का सृजन हुआ है। अगस्त से ही रोजगार में वृद्धि हो रही है और यह ऐतिहासिक मानकों के मुताबिक मजबूत है।’

First Published - October 3, 2023 | 9:28 PM IST

संबंधित पोस्ट