facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

LIC Mutual Fund में 25 करोड़ रुपये लगाएगी एलआईसी

एलआईसी का शेयर (LIC Share Price) सोमवार को एनएसई पर 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 770 रुपये पर बंद हुआ।

Last Updated- December 11, 2023 | 11:55 PM IST
LIC

सरकार के स्वामित्व वाली भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सोमवार को अपनी सहायक इकाई एलआईसी म्युचुअल फंड ऐसेट मैनेजमेंट में 25 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी लगाने की घोषणा की।

देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया, ‘एलआईसी के बोर्ड ने सोमवार को अपनी बैठक
में एलआईसी म्युचुअल फंड ऐसेट मैनेजमेंट में तरजीही आधार पर 25 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी लगाने को मंजूरी दी।’

मौजूदा समय में परिसंपत्ति प्रबंधक फर्म में एलआईसी की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एलआईसी एमएफ में एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस और जीआईसी हाउसिंग फाइनैंस की 35.3 प्रतिशत और 15.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति (एयूएम) के संदर्भ में एलआईसी एमएफ 23वें पायदान पर है। सितंबर 2023 की तिमाही में, फंड हाउस की औसत एयूएम 24,257 करोड़ रुपये थीं।

जुलाई 2023 में एलआईसी एमएफ ने आईडीबीआई म्युचुअल फंड का अधिग्रहण पूरा किया। नियामकीय बदलावों की वजह से यह अधिग्रहण किया गया था। एमएफ नियमों के तहत किसी एक प्रवर्तक को दो परसिपंत्ति प्रबंधन कंपनियों में 10 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी रखने की अनुमति नहीं है।

आईडीबीआई एमएफ के पैतृक आईडीबीआई बैंक पर पिछले कुछ वर्षों से एलआईसी का बहुलांश स्वामित्व है। मीडिया खबरों में कहा गया है कि फंड हाउस ने टॉप-10 रैंकिंग में शामिल होने के लिए अपनी एयूएम कई गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। उसने अपनी कुल एयूएम में इक्विटी फंडों की भागीदारी बढ़ाने की भी योजना बनाई है।

अक्टूबर के अंत में, ऐक्टिव डेट योजनाओं का फंड हाउस की कुल एयूएम में 49 प्रतिशत योगदान था। ज्यादा प्रतिफल वाली इक्विटी परिसंपत्तियों की बढ़ती भागीदारी से परिसंपत्ति प्रबंधक का राजस्व और मुनाफा बढ़ सकता है।

इक्विटी योजनाएं डेट विकल्पों के मुकाबले टोटल एक्सपेंस रेशियो (टीईआर) ज्यादा लगा सकती हैं। टीईआर किसी फंड के प्रबंधन एवं परिचालन से जुड़ी लागत होती है।

एलआईसी का शेयर (LIC Share Price) सोमवार को एनएसई पर 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 770 रुपये पर बंद हुआ।

First Published - December 11, 2023 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट