facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

ऋणदाता Amtek Group की पूर्व इकाई की परिसंप​त्तियों की कर रहे बिक्री

Last Updated- March 07, 2023 | 10:53 PM IST
amtek group

ऋणदाता रेवेंट मेटलकास्ट लिमिटेड की परिसंप​त्तियों, जिसमें भूखंड भी शामिल है, को एनसीएलटी के समाधान योजना के तहत बिक्री के लिए ला रहे हैं। यह पहले बीमारु एमटेक समूह की कास्टेक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (सीटीएल) थी। बकाया वसूली के लिए यह सौदा छह महीने में पूरा होने की उम्मीद है।

इन परिसंप​त्तियों में भिवाड़ी (राजस्थान), गुरुग्राम, (हरियाणा) और नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश) की जमीन शामिल है।
बैंकिंग सूत्रों ने कहा कि कास्टेक्स टेक्नोलॉजीज की परिसंप​त्तियों पर नजर रखने वाली समिति द्वारा नियुक्त प्रक्रिया परामर्शदाता अर्न्स्ट ऐंड यंग एलएलपी इस गतिविधि को देख रही है।

इन परिसंपत्तियों और परिचालनगत परिसंपत्तियों को वर्ष 2022 में राष्ट्रीय कंपनी कानून पंचाट (एनसीएलटी) द्वारा मंजूर समाधान योजना के रूप में तैयार किया गया था। बैंकिंग सूत्रों ने कहा कि यह समाधान योजना वर्ष 2022 की शुरुआत में प्रभावी हो गई थी और बिक्री 18 महीनों में होनी चाहिए।

हालांकि कास्टेक्स का अ​धिग्रहण अमेरिका के निवेश फंड डीवीआई ने किया था, लेकिन वसूली के लिए उनकी बिक्री करने के लिए कुछ परिसंपत्तियों को ऋणदाताओं को स्थानांतरित कर दिया गया था। दिवाला और ऋणशोधन अक्षमता संहिता, 2016 के तहत एनसीएलटी द्वारा मंजूर समाधान योजना के आधार पर कास्टेक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को शेयर बाजारों से हटा दिया गया था।

राष्ट्रीय कंपनी कानून पंचाट के चंडीगढ़ पीठ के आदेश (दिनांक 20 दिसंबर, 2017) के बाद सीटीएल कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) में चली गई थी। यह सीआईआरपी एनसीएलटी द्वारा 9 जुलाई, 2020 के आदेश से डीवीआई यूएसए द्वारा प्रस्तुत एक समाधान योजना की मंजूरी के रूप में समाप्त हुआ। इसके बाद यह समाधान योजना 21 जनवरी, 2022 को लागू की गई।

एमटेक समूह की दो पूर्व कंपनियों (एमटेक ऑटो लिमिटेड और कास्टेक्स टेक्नोलॉजीज) का अमेरिकी निवेश फंड डीवीआई द्वारा अधिग्रहण किए जाने के परिणामस्वरूप रेवेंट सामने आई थी। डीवीआई की इस समाधान योजना में पिछली सभी देनदारियों का पूरी तरह से वित्तीय निपटान तथा भविष्य की वृद्धि के लिए नई पूंजी शामिल है।

First Published - March 7, 2023 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट