आज का अखबार

Jio के अगस्त में 32.4 लाख ग्राहक जोड़े, Airtel की ग्राहक संख्या में 12.1 लाख तक का इजाफा

बाजार में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की ग्राहक संख्या में 12.1 लाख तक का इजाफा देखा गया है।

Published by
शुभायन चक्रवर्ती   
Last Updated- November 16, 2023 | 10:41 PM IST

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अगस्त में 32.4 लाख नए ग्राहक हासिल करते हुए भारतीय दूरसंचार बाजार में अपनी स्थिति को लगातार मजबूत बनाया हुआ है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (Trai) के नवीनतम आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। हालांकि जुलाई में कंपनी द्वारा हासिल किए गए रिकॉर्ड 39 लाख ग्राहकों की तुलना में यह संख्या कम है।

जियो ने ग्राहक संख्या में लगातार मजबूत वृद्धि दर्ज की है। इसने जून में 22 लाख ग्राहक जोड़े थे। अगस्त में कंपनी की नवीनतम वृद्धि काफी हद तक सरकारी स्वामित्व वाली ऑपरेटर बीएसएनएल की बदौलत हुई। इस बीच उसने 22.2 लाख ग्राहक गंवाए। एमटीएनएल ने भी 4,280 ग्राहक गंवा दिए। यह संख्या 33,623 वायरलेस ग्राहकों की तुलना में काफी बहुत कम है।

वोडाफोन आइडिया ने 49,782 ग्राहक गंवाए

वोडाफोन आइडिया (Vi), जो पिछले 18 महीनों से ग्राहकों की भारी कमी का सामना कर रही है, ने अगस्त में ग्राहक हाथ से निकलने की दर में कमी देखी। कंपनी ने नवीनतम महीने में 49,782 ग्राहक गंवाए। यह संख्या जुलाई में कंपनी छोड़ने वाले 12 लाख ग्राहकों की तुलना में बहुत कम है।

बाजार में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की ग्राहक संख्या में 12.1 लाख तक का इजाफा देखा गया है। कंपनी ने जुलाई में 15 लाख ग्राहक जोड़े थे, जो जून में जोड़े गए 14 लाख ग्राहकों की तुलना में कुछ अधिक थे।

अगस्त में ग्राहक संख्या के लिहाज से जियो की बाजार हिस्सेदारी 38.8 प्रतिशत थी जबकि एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.7 प्रतिशत और वीआई की बाजार हिस्सेदारी 19.88 प्रतिशत तक पहुंच गई। बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी 8.36 प्रतिशत थी।

जुलाई में 26.7 लाख और जून में 3.7 लाख ग्राहक वृद्धि के बाद देश में मोबाइल फोन कनेक्शनों की कुल संख्या अगस्त में 21.8 लाख तक बढ़ गई। ट्राई के आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त में 1.267 करोड़ ग्राहकों ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के लिए अनुरोध किया था, जबकि जुलाई में 1.17 करोड़ ग्राहकों ने यह अनुरोध किया था।

First Published : November 16, 2023 | 9:56 PM IST