आज का अखबार

India-Britain FTA: मतभेदों को दूर करने का प्रयास, FTA पर हर सप्ताह बातचीत

वाणिज्य सचिव के इस बयान से ऐसी उम्मीद है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जब इस महीने के अंत तक भारत दौरे पर आएंगे तब दोनों देश व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।

Published by
श्रेया नंदी   
Last Updated- October 13, 2023 | 10:53 PM IST

भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत अग्रिम चरण में है। यह जानकारी वाणिज्य सचिव सुनील बड़थ्वाल ने शुक्रवार को दी। उन्होंने कहा कि दोनों देश मतभेदों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।

इससे पहले बड़थ्वाल ने इस बातचीत को गति देने के लिए पिछले हफ्ते लंदन में ब्रिटेन के वाणिज्य सचिव से मुलाकात की थी। दोनों अधिकारी इस सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में मुलाकात करेंगे और कठिन मुद्दों को हल करने के लिए बातचीत करेंगे।

इसके साथ ही बड़थ्वाल ने कहा, ‘मैं इस बात को जानता हूं कि यह काफी आगे बढ़ गई और बातचीत जारी है। हमें ये बातचीत खत्म होने तक इंतजार करना चाहिए। बातचीत का 13वां दौर चल रहा है और हम यह वार्ता अब हर सप्ताह कर रहे हैं।’

वाणिज्य सचिव के इस बयान से ऐसी उम्मीद है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जब इस महीने के अंत तक भारत दौरे पर आएंगे तब दोनों देश व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।

First Published : October 13, 2023 | 10:53 PM IST