facebookmetapixel
पूरब का वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोडशोब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायतादुबई की बू बू लैंड कर रही भारत आने की तैयारी, पहली लक्जरी बच्चों की मनोरंजन यूनिट जियो वर्ल्ड प्लाजा में!रवि कुमार के नेतृत्व में कॉग्निजेंट को मिली ताकत, इन्फोसिस पर बढ़त फिर से मजबूत करने की तैयारीलंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असरकैफे पर एकमत नहीं कार मैन्युफैक्चरर, EV बनाने वाली कंपनियों ने प्रस्तावित मानदंड पर जताई आपत्तिलक्जरी रियल एस्टेट को रफ्तार देगा लैम्बोर्गिनी परिवार, मुंबई और चेन्नई में परियोजनाओं की संभावनाएंविदेशी फर्मों की दुर्लभ खनिज ऑक्साइड आपूर्ति में रुचि, PLI योजना से मैग्नेट उत्पादन को मिलेगी रफ्तारGems and Jewellery Exports: रत्न-आभूषण निर्यात को ट्रंप टैरिफ से चपत, एक्सपोर्ट 76.7% घटाIPO की तैयारी कर रहा इक्विरस ग्रुप, भारतीय बाजारों का लॉन्गटर्म आउटलुक मजबूत : अजय गर्ग

Stubble Burning: कृषि अवशेष जलाने से बढ़ा ग्रीनहाउस गैस का एमिशन

अध्ययन में बताया गया है कि पंजाब में सबसे ज्यादा उत्सर्जन होता है। उसके कृषि क्षेत्र के 27 प्रतिशत हिस्से के अवशेष 2020 में जला दिए गए।

Last Updated- September 27, 2023 | 10:46 PM IST
Stubble Burning

उत्तर भारत में पराली (Stubble Burning) जलाए जाने के सीजन के ठीक पहले भोपाल के इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस, एजूकेशन ऐंड रिसर्च (आईआईएसईआर) की एक रिपोर्ट में पाया गया है कि 2011 से 2020 दशक के दौरान कृषि अवशेष जलाए जाने से ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन (जीएचजी) में 75 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

अध्ययन में बताया गया है कि पंजाब में सबसे ज्यादा उत्सर्जन होता है। उसके कृषि क्षेत्र के 27 प्रतिशत हिस्से के अवशेष 2020 में जला दिए गए। उसके बाद मध्य प्रदेश का स्थान आता है। मध्य प्रदेश दूसरा राज्य बनकर उभरा है जिसकी 2020 में भारत में कृषि अवशेष जलाए गए क्षेत्र में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

हालांकि पिछले कुछ साल में (खासकर 2021 से) फसल के अवशेष जलाने के मामले घटे हैं। केंद्र व राज्य सरकारों की दीर्घावधि रणनीति के कारण खासकर उत्तर भारत में खरीफ की फसल के अवशेष कम जलाए गए हैं, लेकिन यह पूरी तरह बंद नहीं हुआ है।

हरियाणा जैसे कुछ राज्यों ने आश्चर्यजनक रूप से पराली जलाने की घटना पर नियंत्रण हासिल किया है, जिसकी वजह वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाना, सब्सिडी वाली मशीनें मुहैया कराना, जुर्माने का प्रावधान और जागरूकता अभियान शामिल है।

अध्ययन में यह भी पाया गया है कि ज्यादातर उत्सर्जन खरीफ सीजन के अंत में हुआ है, उसके बाद रबी का स्थान आता है। इसकी वजह धान व गेहूं की पराली जलाना है।

First Published - September 27, 2023 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट