facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

गोदरेज कैपिटल को 1,500 करोड़ रुपये के निवेश की आस

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी मनीष शाह ने कहा कि इस वित्त वर्ष में कंपनी को पहले ही लगभग 2,000 करोड़ रुपये की पूंजी मिल चुकी है।

Last Updated- November 22, 2023 | 10:44 PM IST
Godrej Capital to more than double loan to Rs 12,000 cr in Fy24

गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Capital) की वित्तीय सहायक कंपनी गोदरेज कैपिटल दो साल में मूल कंपनी से लगभग 1,500 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद कर रही है। इसे वर्ष 2020 में शुरू किया गया था।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी मनीष शाह ने कहा कि इस वित्त वर्ष में कंपनी को पहले ही लगभग 2,000 करोड़ रुपये की पूंजी मिल चुकी है।

इसके अलावा यह गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी), जो एमएसएमई और आवास ऋण पर ध्यान केंद्रित करती है, वित्त वर्ष 2025 की 30 मार्च तक अपनी शाखाओं को मौजूदा 30 स्थानों से बढ़ाकर 60 स्थानों तक बढ़ाने और अगले कुछ वर्षों में उनका लगभग 100 स्थानों तक विस्तार करने का इरादा रखती है।

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने असुरक्षित ऋणों की एवेज में जोखिम भार को 100 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है। आरबीआई द्वारा बैंकों और एनबीएफसी को बढ़ते असुरक्षित खंड के प्रति आगाह करने के बाद यह फैसला किया गया है।

First Published - November 22, 2023 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट