facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

गोदरेज कैपिटल को 1,500 करोड़ रुपये के निवेश की आस

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी मनीष शाह ने कहा कि इस वित्त वर्ष में कंपनी को पहले ही लगभग 2,000 करोड़ रुपये की पूंजी मिल चुकी है।

Last Updated- November 22, 2023 | 10:44 PM IST
Godrej Capital to more than double loan to Rs 12,000 cr in Fy24

गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Capital) की वित्तीय सहायक कंपनी गोदरेज कैपिटल दो साल में मूल कंपनी से लगभग 1,500 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद कर रही है। इसे वर्ष 2020 में शुरू किया गया था।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी मनीष शाह ने कहा कि इस वित्त वर्ष में कंपनी को पहले ही लगभग 2,000 करोड़ रुपये की पूंजी मिल चुकी है।

इसके अलावा यह गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी), जो एमएसएमई और आवास ऋण पर ध्यान केंद्रित करती है, वित्त वर्ष 2025 की 30 मार्च तक अपनी शाखाओं को मौजूदा 30 स्थानों से बढ़ाकर 60 स्थानों तक बढ़ाने और अगले कुछ वर्षों में उनका लगभग 100 स्थानों तक विस्तार करने का इरादा रखती है।

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने असुरक्षित ऋणों की एवेज में जोखिम भार को 100 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है। आरबीआई द्वारा बैंकों और एनबीएफसी को बढ़ते असुरक्षित खंड के प्रति आगाह करने के बाद यह फैसला किया गया है।

First Published - November 22, 2023 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट