आज का अखबार

Gautam Adani दुनिया के शीर्ष 20 अमीरों की सूची में दोबारा शामिल

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी देश में पहले नंबर पर और 89.5 अरब डॉलर की निवेश पूंजी के साथ दुनिया में 13वें स्थान पर हैं।

Published by
देव चटर्जी   
Last Updated- November 30, 2023 | 6:52 AM IST

मंगलवार को व्यक्तिगत नेटवर्थ में 6.5 अरब डॉलर की वृद्धि की मदद से अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी एक बार फिर से दुनिया के शीर्ष-20 अमीरों की सूची में शुमार हो गए हैं और अब वे वैश्विक सूची में 19वें पायदान पर हैं।

ब्लूमबर्ग रिच लिस्ट के अनुसार, अदाणी 66.7 अरब डॉलर (मंगलवार तक) की निवेश पूंजी के साथ भारत के दूसरे सर्वाधिक अमीर भी हैं, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी देश में पहले नंबर पर और 89.5 अरब डॉलर की निवेश पूंजी के साथ दुनिया में 13वें स्थान पर हैं।

हालांकि अदाणी की नेटवर्थ अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के समय की तुलना में 53.8 अरब डॉलर या 44 प्रतिशत तक अभी भी कम है।

समूह के शेयर इस साल जनवरी में हिंडनबर्ग रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद से तेजी से सुधरे हैं। समूह की शानदार वापसी का श्रेय प्रमोटरों द्वारा सूचीबद्ध संस्थाओं में अपने शेयर विदेशी निवेशकों को बेचने और अपने व्यक्तिगत ऋण को कम करने को दिया जा रहा है।

अदाणी पोर्ट्स ऐंड सेज जैसी समूह की कुछ कंपनियों ने भी अपने स्वयं के बहीखातों पर कर्ज घटाने के लिए नकदी का इस्तेमाल किया।

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों की जांच में अपना फैसला सुनाए जाने के बाद सोमवार से समूह के शेयरों में तेजी आई है। बाजार नियामक सेबी ने कहा है कि उसने 24 में से 22 मामलों में अपनी जांच पूरी कर ली है। निवेशक इस तथ्य से उत्साहित बने हुए थे कि अदाणी समूह के खिलाफ कोई विपरीत रिपोर्ट नहीं आई थी।

First Published : November 30, 2023 | 6:52 AM IST