facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Tata Capital, Shree Cement, PNB हाउसिंग फाइनेंस समेत बाजार में आज इन कंपनियों पर रहेगा फोकसBihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चा

टैक्स स्ट्रक्चर बदलने से अंतरराष्ट्रीय म्युचुअल फंड योजनाओं में गिरावट

वित्त वर्ष 2024 के 5 महीनों में अंतरराष्ट्रीय एमएफ का हर महीने औसतन 270 करोड़ रुपये निवेश

Last Updated- October 02, 2023 | 11:23 PM IST
NIIF launches $600 million India-Japan fund

कर संरचना (Tax Structure) में बदलाव के बाद विदेशी प्रतिभूतियों में निवेश करने वाली म्युचुअल फंड योजनाओं के प्रवाह में भारी गिरावट दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2023-24 (वित्त वर्ष 2024) के पांच महीनों में अंतरराष्ट्रीय म्युचुअल फंड योजनाओं का हर महीने औसतन केवल 270 करोड़ रुपये का सकल प्रवाह रहा। यह पिछले साल की समान अवधि के दौरान 490 करोड़ रुपये था।

लगभग सभी फंड हाउसों द्वारा इस प्रकार की योजनाओं में खरीदारी की गई है मगर फिर भी गिरावट दिख रही है। अधिक बिकवाली के कारण इसमें ताजा निवेश की गुंजाइश बनती है।

जनवरी 2022 के अंत में फंड हाउसों को अपनी योजनाओं में प्रवाह को सीमित करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि वे 7 अरब डॉलर की विदेशी निवेश सीमा के समाप्ति के करीब थे। तब से उन्हें अपनी योजनाओं की खरीद के लिए अनुमति तभी दी गई बिकवाली के कारण इसमें ताजा निवेश की गुंजाइश बनती दिखी।

इस साल मार्च में अंतरराष्ट्रीय म्युचुअल फंड योजनाओं को कर का झटका तब लगा जब सरकार ने ऋण और ­अंतरराष्ट्रीय म्युचुअल फंड योजनाओं से प्राप्त कर लाभों को खत्म करने का निर्णय किया। इस वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2024) से किसी भी म्युचुअल फंड योजना जो अपनी 35 फीसदी रकम भारतीय इक्विटी में निवेश करती है निवेशक कर दरों के अधीन है। पहले ये योजनाएं दीर्घावधि पूंजीगत लाभ कराधान के लिए पात्र थीं।

सकल प्रवाह में गिरावट और बिकवाली बढ़ने के कारण विदेशों में निवेश करने वाले फंड ऑफ फंड्स (एफओएफ) में शुद्ध प्रवाह में लगातार पांच महीनों तक शुद्ध बहिर्वाह देखा गया है। इस अवधि (अप्रैल-अगस्त) में निवेशकों ने विदेशी एफओएफ से कुल मिलाकर 1,670 करोड़ रुपये की निकासी की है। विश्लेषकों का कहना है कि हालांकि कराधान एक कारक है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय योजनाओं में प्रवाह रिटर्न के कारण होता रहेगा।

First Published - October 2, 2023 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट