facebookmetapixel
चार घंटे चली चर्चा के बाद संसदीय समिति को इंडिगो के जवाब से संतोष नहीं, उड़ान रद्द होने पर जांच जारीRBI के नए नियमों से ऐक्सिस फाइनैंस में पूंजी निवेश का रास्ता खुला: अमिताभ चौधरीतीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मार्च तक अपने IPO मसौदे जमा करेंगे, सरकार ने दिए दिशानिर्देशनैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAI सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देश

टैक्स स्ट्रक्चर बदलने से अंतरराष्ट्रीय म्युचुअल फंड योजनाओं में गिरावट

वित्त वर्ष 2024 के 5 महीनों में अंतरराष्ट्रीय एमएफ का हर महीने औसतन 270 करोड़ रुपये निवेश

Last Updated- October 02, 2023 | 11:23 PM IST
NIIF launches $600 million India-Japan fund

कर संरचना (Tax Structure) में बदलाव के बाद विदेशी प्रतिभूतियों में निवेश करने वाली म्युचुअल फंड योजनाओं के प्रवाह में भारी गिरावट दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2023-24 (वित्त वर्ष 2024) के पांच महीनों में अंतरराष्ट्रीय म्युचुअल फंड योजनाओं का हर महीने औसतन केवल 270 करोड़ रुपये का सकल प्रवाह रहा। यह पिछले साल की समान अवधि के दौरान 490 करोड़ रुपये था।

लगभग सभी फंड हाउसों द्वारा इस प्रकार की योजनाओं में खरीदारी की गई है मगर फिर भी गिरावट दिख रही है। अधिक बिकवाली के कारण इसमें ताजा निवेश की गुंजाइश बनती है।

जनवरी 2022 के अंत में फंड हाउसों को अपनी योजनाओं में प्रवाह को सीमित करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि वे 7 अरब डॉलर की विदेशी निवेश सीमा के समाप्ति के करीब थे। तब से उन्हें अपनी योजनाओं की खरीद के लिए अनुमति तभी दी गई बिकवाली के कारण इसमें ताजा निवेश की गुंजाइश बनती दिखी।

इस साल मार्च में अंतरराष्ट्रीय म्युचुअल फंड योजनाओं को कर का झटका तब लगा जब सरकार ने ऋण और ­अंतरराष्ट्रीय म्युचुअल फंड योजनाओं से प्राप्त कर लाभों को खत्म करने का निर्णय किया। इस वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2024) से किसी भी म्युचुअल फंड योजना जो अपनी 35 फीसदी रकम भारतीय इक्विटी में निवेश करती है निवेशक कर दरों के अधीन है। पहले ये योजनाएं दीर्घावधि पूंजीगत लाभ कराधान के लिए पात्र थीं।

सकल प्रवाह में गिरावट और बिकवाली बढ़ने के कारण विदेशों में निवेश करने वाले फंड ऑफ फंड्स (एफओएफ) में शुद्ध प्रवाह में लगातार पांच महीनों तक शुद्ध बहिर्वाह देखा गया है। इस अवधि (अप्रैल-अगस्त) में निवेशकों ने विदेशी एफओएफ से कुल मिलाकर 1,670 करोड़ रुपये की निकासी की है। विश्लेषकों का कहना है कि हालांकि कराधान एक कारक है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय योजनाओं में प्रवाह रिटर्न के कारण होता रहेगा।

First Published - October 2, 2023 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट