facebookmetapixel
Edelweiss MF ने लॉन्च किए 2 नए ETFs, ₹5,000 से निवेश शुरू; सेंसेक्स और निफ्टी-50 पर नजरदेव दीपावली पर वाराणसी पहुंचेंगे 10 लाख से ज्यादा पर्यटक, होटलों की बुकिंग फुलDefence PSU Stock: ₹74,500 करोड़ की ऑर्डरबुक, 5 साल में 1300% रिटर्न; ब्रोकरेज ने अब बढ़ाया टारगेट प्राइसभारत बनेगा सौर ऊर्जा मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब, FY28 तक ₹69,000 करोड़ निवेश का अनुमानAngle One AMC ने उतारा देश का पहला स्मार्ट बीटा फंड, ₹1,000 की SIP से शुरू करें निवेशLenskart IPO: 5 घंटे से कम में ही फुली सब्सक्राइब्ड, वैल्यूएशन पर छिड़ी बहस; एनालिस्ट बोले- स्केल है, जरूरी नहीं वैल्यू मिलेMaruti Suzuki शेयर में बड़ा मौका! ₹20,000 तक जा सकता है दाम – 4 में से 3 ब्रोकरेज बोले, ‘खरीदो’HUDCO से लेकर Force Motors तक, इन 5 शेयरों में 23% तक की तेजी के संकेत – चार्ट में दिखा ब्रेकआउट6-9 महीने के लिए पोर्टफोलियो में रख लें ये दिग्गज IT Stock, मिल सकता है दमदार रिटर्न3-4 हफ्तों में इन 3 शेयरों पर बन सकता है 17% तक मुनाफा, टेक्निकल चार्ट में दिखा ब्रेकआउट

सांसदों की समिति बैंकों, बीमा कंपनियों के साथ करेगी चर्चा

6 जनवरी, 2024 को मुंबई और गोवा के पश्चिमी शहरों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र तथा बैंक ऑफ इंडिया के बीच अनौपचारिक चर्चा होगी।

Last Updated- December 17, 2023 | 10:06 PM IST
rajyasabha member on a debate during a winter session

सांसदों की एक समिति बैंकिंग कानूनों के तहत अगले साल की शुरुआत में सरकारी स्वामित्व वाले चार बैंकों के साथ चर्चा करेगी , जो अन्य बातों के अलावा विलय और अधिग्रहण को नियंत्रित करता है। एक सरकारी दस्तावेज से यह जानकारी मिली है।

दस्तावेज में कहा गया है कि बैठक में देश के केंद्रीय बैंक के कामकाज और नियामकीय पर्यवेक्षण को नियंत्रित करने वाले कानून पर ‘अनौपचारिक चर्चा’ के अलावा देश के बीमा कानूनों पर पांच बीमा कंपनियों के साथ अलग-अलग विचार-विमर्श भी किया जाएगा।

16 नवंबर को जारी किए गए इस दस्तावेज में कहा गया है कि 2 जनवरी, 2024 को यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ तथा 6 जनवरी, 2024 को मुंबई और गोवा के पश्चिमी शहरों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र तथा बैंक ऑफ इंडिया के बीच अनौपचारिक चर्चा होगी।

दस्तावेज में इस बातचीत की वजह नहीं बताई गई है। 2 जनवरी को भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण, भारतीय जीवन बीमा निगम, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, नैशनल इंश्योरेंस कंपनी, ओरिएंटल इंश्योरेंस और न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के साथ बैठक भी प्रस्तावित है।

First Published - December 17, 2023 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट