आज का अखबार

Cipla ने गोऐप्टिव में 42 करोड़ रुपये का निवेश किया

इस निवेश के बाद, गोऐप्टिव में सिप्ला की हिस्सेदारी बढ़कर 22.99 प्रतिशत हो जाएगी। इसके साथ ही इस डिजिटल हेल्थ कंपनी में दवा कंपनी का यह तीसरा निवेश है।

Published by
अंजलि सिंह   
Last Updated- December 15, 2023 | 9:47 PM IST

Cipla ने डिजिटल टेक कंपनी गोऐप्टिव प्राइवेट में करीब 42 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। खासकर नए क्षेत्रों में अपनी हेल्थकेयर पहुंच बढ़ाने के प्रयास में कंपनी ने यह निवेश किया है।

इस निवेश के बाद, गोऐप्टिव में सिप्ला की हिस्सेदारी बढ़कर 22.99 प्रतिशत हो जाएगी। इसके साथ ही इस डिजिटल हेल्थ कंपनी में दवा कंपनी का यह तीसरा निवेश है। सिप्ला का यह कदम प्रौद्योगिकियों में निवेश मजबूत बनाने के उसके दृष्टिकोण के अनुरूप है।

सिप्ला के प्रबंध निदेशक एवं वैश्विक मुख्य कार्याधिकारी उमंग वोहरा ने कहा, ‘गोऐप्टिव के साथ हमारे पुराने संबंधों की वजह से हमें भारत के जरूरतमंद ग्रामीण इलाकों में अपनी पैठ बढ़ाने और स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने में मदद मिली। प्रौद्योगिकी-केंद्रित हेल्थकेयर के क्षेत्र में, इस निवेश से हमें मरीज-केंद्रित समाधान मुहैया कराने और सिप्ला को नए दौर की वृद्धि की राह पर मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।’

गोऐप्टिव दूरदराज के इलाकों में मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए प्रौद्योगिकी पर जोर देती है। कंपनी ने हाल के वर्षों में सिप्ला के साथ अपनी भागीदारी की वजह से विस्तार पर ध्यान दिया है।

First Published : December 15, 2023 | 9:40 PM IST