facebookmetapixel
जिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?

CEAT Q2 Results: सितंबर तिमाही में 32 गुना उछला CEAT का मुनाफा

CEAT का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 5.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,053.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Last Updated- October 16, 2023 | 10:22 PM IST
CEAT

आरपीजी समूह (RPG Group) की टायर बनाने वाली कंपनी सिएट (CEAT Q2 Results) का शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त तिमाही में 32 गुना उछल गया। मुख्य रूप से खर्च में कमी के चलते मुनाफा बढ़ा है क्योंकि कच्चे माल की कीमतें नरम हुई हैं और प्रॉडक्ट मिक्स के चलते राजस्व में इजाफा हुआ है।

कंपनी का शुद्ध लाभ तिमाही के दौरान 207.72 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 6.4 करोड़ रुपये रहा था। क्रमिक आधार पर मुनाफे में 44 फीसदी की उछाल दर्ज हुई।

सिएट का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 5.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,053.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। क्रमिक आधार पर राजस्व में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। कंपनी का एबिटा मार्जिन सितंबर तिमाही में 15.1 फीसदी रहा, जिसमें पहली तिमाही के मुकाबले 202 आधार अंकों का विस्तार हुआ।

CEAT का शेयर बीएसई पर 1.7 फीसदी गिरा

कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे घोषित किए। सिएट का शेयर बीएसई पर 1.7 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 2,101 रुपये पर टिका। सिएट ने राजस्व व शुद्ध लाभ के ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों के अनुमान को पीछे छोड़ दिया।

कच्चे माल की लागत सालाना आधार पर 14 फीसदी घटी। कंपनी के एमडी व सीईओ अर्णव बनर्जी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, कई वजहों मसलन बेहतर प्रॉडक्ट मिक्स, ऑफ्टर मार्केट सेगमेंट में कीमत बढ़ोतरी और कच्चे माल की कीमतों में नरमी के कारण मुनाफे में बढ़ोतरी हुई।

कंपनी के सीएफओ कुमार सुबैया ने कहा, लगातार पांचवीं तिमाही में हमने तिमाही आधार पर अपने मार्जिन में सुधार दर्ज किया। लागत को लेकर हमारी लगातार कोशिश के नतीजे मिलने लगे हैं। पहली बार किसी तिमाही में एबिटा मार्जिन 400 करोड़ रुपये के पार निकला है, जिससे हमारे शुद्ध लाभ में खासा सुधार हुआ। हम अपने कर्ज में 103 करोड़ रुपये की कमी लाने में भी कामयाब रहे, जिसमें नकदी प्रवाह के बेहतर प्रबंधन और परिचालन के स्तर पर सुधार का योगदान रहा।

First Published - October 16, 2023 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट