facebookmetapixel
Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट

CEAT की नजर इलेक्ट्रिक वाहन टायर क्षेत्र में अग्रणी स्थिति पर

सिएट ने नए ईवी उत्पादों - एनर्जीड्राइव (यात्री कार), एनर्जीराइड (दोपहिया) और विनएनर्जी एक्स3आर (ट्रक रेडियल) वगैरह की नई श्रेणी की शुरुआत की है।

Last Updated- October 17, 2023 | 10:21 PM IST
CEAT

टायर विनिर्माता सिएट (CEAT) की नजर अगले दो साल में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के टायर बाजार में शीर्ष स्थान पर पहुंचने पर है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सिएट के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी अर्णव बनर्जी ने कहा ‘इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में दोपहिया वाहनों के मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) के साथ हमारी पहले से ही 40 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है। यात्री वाहनों के मामले में अब हमारी 14 से 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है। हमारा लक्ष्य इन हिस्सेदारियों में लगातार इजाफा जारी रखना है और हमारी नजर अगले दो वर्षों में बाजार में अग्रणी बनने पर है।’

बनर्जी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि फिलहाल पुराने टायरों के बाजार में ईवी टायरों की ज्यादा मांग नहीं है क्योंकि उद्योग तेल-गैस इंजन वाले वाहनों से इलेक्ट्रिक वाहनों की दिशा में बढ़ने वाले चरण में है।

सिएट ने नए ईवी उत्पादों – एनर्जीड्राइव (यात्री कार), एनर्जीराइड (दोपहिया) और विनएनर्जी एक्स3आर (ट्रक रेडियल) वगैरह की नई श्रेणी की शुरुआत की है।

बनर्जी ने कहा कि सिएट विशेष टायरों पर ध्यान केंद्रित कर रही है, चाहे वह फार्म टायरों का मामला हो या अन्य श्रेणी का। बेहतर उत्पाद मिश्रण से कंपनी को इस वित्त वर्ष के दौरान लगातार दूसरी तिमाही में राजस्व और मुनाफे में उछाल दर्ज करने में मदद मिली है।

परिचालन से सिएट का राजस्व पिछले साल की तुलना में 5.5 प्रतिशत तक बढ़कर 3,053.32 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही आधार पर राजस्व में चार प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। सितंबर तिमाही में एबिटा मार्जिन 15.1 प्रतिशत रहा, जो वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही की तुलना में 202 आधार अंक का विस्तार है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 207.72 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 6.4 करोड़ रुपये था।

First Published - October 17, 2023 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट