facebookmetapixel
पूरब का वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोडशोब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायतादुबई की बू बू लैंड कर रही भारत आने की तैयारी, पहली लक्जरी बच्चों की मनोरंजन यूनिट जियो वर्ल्ड प्लाजा में!रवि कुमार के नेतृत्व में कॉग्निजेंट को मिली ताकत, इन्फोसिस पर बढ़त फिर से मजबूत करने की तैयारीलंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असरकैफे पर एकमत नहीं कार मैन्युफैक्चरर, EV बनाने वाली कंपनियों ने प्रस्तावित मानदंड पर जताई आपत्तिलक्जरी रियल एस्टेट को रफ्तार देगा लैम्बोर्गिनी परिवार, मुंबई और चेन्नई में परियोजनाओं की संभावनाएंविदेशी फर्मों की दुर्लभ खनिज ऑक्साइड आपूर्ति में रुचि, PLI योजना से मैग्नेट उत्पादन को मिलेगी रफ्तारGems and Jewellery Exports: रत्न-आभूषण निर्यात को ट्रंप टैरिफ से चपत, एक्सपोर्ट 76.7% घटाIPO की तैयारी कर रहा इक्विरस ग्रुप, भारतीय बाजारों का लॉन्गटर्म आउटलुक मजबूत : अजय गर्ग

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने Nifty के लिए 12 महीने का टारगेट 22,584 पर तय किया

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि राज्य चुनाव परिणाम अगले साल के लोकसभा चुनाव से पहले बाजार की चाल निर्धारित कर सकते हैं।

Last Updated- November 22, 2023 | 9:28 PM IST
Nifty-50

घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने निफ्टी (Nifty) के लिए 12 महीने का लक्ष्य 22,584 पर तय किया है, जिससे मौजूदा स्तर से करीब 14 प्रतिशत तेजी आने का संकेत मिलता है।

ब्रोकरेज ने 17.3 गुना के पीई मल्टीपल (20.4 गुना के 10 वर्षीय औसत पीई के मुकाबले 15 प्रतिशत कम) को ध्यान में रखते हुए यह कीमत लक्ष्य निर्धारित किया है।

प्रभुदास लीलाधर में शोध प्रमुख अमनीश अग्रवाल ने कहा, ‘निफ्टी में बुलबुले जैसी स्थिति नहीं है, क्योंकि यह 10 वर्षीय औसत के मुकाबले 17.2 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘संभावनाएं समान रूप से संतुलित हैं क्योंकि मजबूत अमेरिकी ब्याज दरों, फसलों और मुद्रास्फीति पर अल नीनो प्रभाव, अस्थिर कच्चे तेल और भू-राजनीतिक अनिश्चितता अभी बरकरार है।’

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि राज्य चुनाव परिणाम अगले साल के लोकसभा चुनाव से पहले बाजार की चाल निर्धारित कर सकते हैं।

प्रभुदास लीलाधर वाहन, बैंकों, आईटी सेवाओं, पूंजीगत वस्तु और हेल्थकेयर पर ‘ओवरवेट’ है। दूसरी तरफ धातु, सीमेंट, उपभोक्ता, तेल एवं गैस तथा वित्त पर ‘अंडरवेट’ है। ब्रोकरेज ने तेजी की स्थिति में निफ्टी के लिए 24,573 का लक्ष्य रखा है।

First Published - November 22, 2023 | 9:22 PM IST

संबंधित पोस्ट