घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने निफ्टी (Nifty) के लिए 12 महीने का लक्ष्य 22,584 पर तय किया है, जिससे मौजूदा स्तर से करीब 14 प्रतिशत तेजी आने का संकेत मिलता है।
ब्रोकरेज ने 17.3 गुना के पीई मल्टीपल (20.4 गुना के 10 वर्षीय औसत पीई के मुकाबले 15 प्रतिशत कम) को ध्यान में रखते हुए यह कीमत लक्ष्य निर्धारित किया है।
प्रभुदास लीलाधर में शोध प्रमुख अमनीश अग्रवाल ने कहा, ‘निफ्टी में बुलबुले जैसी स्थिति नहीं है, क्योंकि यह 10 वर्षीय औसत के मुकाबले 17.2 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘संभावनाएं समान रूप से संतुलित हैं क्योंकि मजबूत अमेरिकी ब्याज दरों, फसलों और मुद्रास्फीति पर अल नीनो प्रभाव, अस्थिर कच्चे तेल और भू-राजनीतिक अनिश्चितता अभी बरकरार है।’
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि राज्य चुनाव परिणाम अगले साल के लोकसभा चुनाव से पहले बाजार की चाल निर्धारित कर सकते हैं।
प्रभुदास लीलाधर वाहन, बैंकों, आईटी सेवाओं, पूंजीगत वस्तु और हेल्थकेयर पर ‘ओवरवेट’ है। दूसरी तरफ धातु, सीमेंट, उपभोक्ता, तेल एवं गैस तथा वित्त पर ‘अंडरवेट’ है। ब्रोकरेज ने तेजी की स्थिति में निफ्टी के लिए 24,573 का लक्ष्य रखा है।