facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

Bengaluru bandh: बेंगलूरु में वाहनों की हड़ताल का आईटी कंपनियों पर आंशिक असर

सोमवार को बेंगलूरु की सड़कों पर करीब नौ लाख निजी वाणिज्यिक वाहन दूर रहे। इनमें ऑटो रिक्शा, वाणिज्यिक वाहन, एयरपोर्ट टैक्सी, मैक्सी कैब और बसें शामिल हैं।

Last Updated- September 11, 2023 | 11:51 PM IST

बेंगलूरु में सोमवार को वाहनों की हड़ताल का सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों पर आंशिक असर पड़ा। कई कंपनियां अभी भी काम करने के हाइब्रिड मोड का पालन कर रही हैं जो कर्मचारियों को सप्ताह में एक या दो बार घर से काम करने की सुविधा देता है।

एक अग्रणी आईटी कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘ हम अभी भी काम के हाइब्रिड तरीके का पालन कर रहे हैं और अधिकतर कर्मचारी घर से काम कर रहे हं। इसलिए, वाहनों की हड़ताल का कामकाज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, हालांकि कार्यालय में लोगों की संख्या कम रही।’ इन्फोसिस और विप्रो जैसी बड़ी आईटी कंपनियों को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला।

आउटर रिंग रोड कंपनीज एसोसिएशन (ओआरआरसीए) के महासचिव रमेश वीटी ने कहा, ‘कंपनियों ने अपनी आवश्यकताओं के आधार पर रुख अपनाया है। जबकि कुछ कंपनियों के कर्मचारियों ने घर से काम करने का फैसला किया है, कुछ महत्त्वपूर्ण भूमिका वाले कर्मचारी कार्यालय आए हैं, लेकिन विशेष रूप से आने और जाने वालों को असुविधा हुई है। कुल मिलाकर अधिकांश तकनीकी कंपनियों में उपस्थिति कम रही है।’

आउटर रिंग रोड बेंगलूरु का एक प्रमुख आईटी केंद्र है। यहां सेसना बिजनेस पार्क, एम्बेसी टेक विलेज, मान्यता एम्बेसी टेक पार्क, आरएमजेड ईकोवर्ल्ड और प्रेस्टीज टेक पार्क जैसे बिजनेस पार्क हैं। यहां एक्सेंचर, डेल ईएमसी, सिस्को, इंटेल, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के दफ्तर हैं।

फेडरेशन ऑफ कर्नाटक स्टेट प्राइवेट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने राज्य सरकार की शक्ति योजना के खिलाफ 11 सितंबर को बेंगलूरु में ‘बंद’ का आह्वान किया था। शक्ति योजना के तहत गैर-प्रीमियम सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाती है। फेडरेशन की शिकायत है कि कांग्रेस सरकार द्वारा शक्ति योजना शुरू करने के बाद निजी ट्रांसपोर्टरों को अपने राजस्व का 40 फीसदी से अधिक का नुकसान हुआ है।

सोमवार को बेंगलूरु की सड़कों पर करीब नौ लाख निजी वाणिज्यिक वाहन दूर रहे। इनमें ऑटो रिक्शा, वाणिज्यिक वाहन, एयरपोर्ट टैक्सी, मैक्सी कैब और बसें शामिल हैं।

इस बीच, सरकार ने कहा कि उसने विशेष रूप से स्कूल जाने वाले बच्चों, कार्यालय जाने वाले लोगों और अस्पतालों में जाने वाले मरीजों की सुविधा के लिए 500 अतिरिक्त बीएमटीसी बसों की व्यवस्था की।

First Published - September 11, 2023 | 11:51 PM IST

संबंधित पोस्ट