facebookmetapixel
अदाणी एंटरप्राइजेज राइट्स इश्यू के जरिये जुटाएगी ₹25,000 करोड़, इन्फ्रास्ट्रक्चर विस्तार को मिलेगी रफ्तारHyundai सीओओ तरुण गर्ग बोले – जीएसटी कटौती के बावजूद छोटी कारों की बिक्री घटी, SUV का दबदबा कायमसेबी ने ऐंजल वन के खिलाफ कार्यवाही का किया निपटारा, कंपनी ने 34.57 लाख रुपये चुकाएQ2 Results: इंडिगो का नेट घाटा 161% बढ़ा, अदाणी एंटरप्राइजेज का 84% उछला; इंडियन होटल्स के मुनाफे में कमीलेंसकार्ट के आईपीओ को 28 गुना मिलीं बोलियां, ग्रो को पहले दिन मिले 50% आवेदनNSE में इक्विटी F&O के लिए प्री-ओपन सेशन, सुबह 9 से 9:15 बजे तक होगी ट्रेडिंग36 में से 20 राज्यों में घटा जीएसटी कलेक्शन, जीएसटी 2.0 लागू होने का असरअनुकूल नीतियों से भारत में जहाज पंजीकरण को मिल रही रफ्तारप्रधानमंत्री मोदी ने निर्यातकों से कहा – एफटीए का पूरा लाभ उठाएं, नए बाजारों में अवसर तलाशेंसात राज्यों ने बॉन्ड नीलामी से जुटाए ₹11,600 करोड़, महाराष्ट्र ने निविदाएं ठुकराईं

लागत आय अनुपात घटाएगा बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक उच्च मानदंडों को अपनाने के साथ कारोबार में वृद्धि करेगा।

Last Updated- July 04, 2023 | 11:47 PM IST
bob, Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा के नए प्रबंधन की नजर प्रबंधन लागत को कम करके राजस्व को मजबूत ढंग से बढ़ाने की है। बैंक उच्च मानदंडों को अपनाने के साथ कारोबार में वृद्धि करेगा।

नए प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी देबदत्त चंद ने 1 जुलाई को कार्यभार संभालने के बाद कर्मचारियों से वेबकास्ट पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि लागत-आय अनुपात घटाकर 40 फीसदी के दायरे में लाना होगा।

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस लक्ष्य को मध्यावधि (करीब तीन साल) में हासिल कर लिया जाएगा। इससे बैंक की आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा का लागत आय अनुपात वित्त वर्ष 22 में 49.24 फीसदी था और यह मार्च, 2023 के अंत में कम होकर 47.72 फीसदी हो गया था। यह वित्त वर्ष 20 और 21 में 49 फीसदी से अधिक था। बैंक ऑफ बड़ौदा में सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों देना बैंक और विजया बैंक का विलय होने के बाद यह अनुपात बढ़ गया था।

First Published - July 4, 2023 | 11:47 PM IST

संबंधित पोस्ट