facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

एशियन पेंट्स ने मुनाफे में दर्ज की 45.1 फीसदी तेजी

Last Updated- May 12, 2023 | 8:31 AM IST
Asian Paints

Q4 results: एशियन पेंट्स (Asian Paints) ने गुरुवार को मार्च तिमाही में अपने शुद्ध मुनाफे में 45.1 फीसदी की तेजी दर्ज की है। देश की सबसे बड़ी पेंट निर्माता कंपनी का मुनाफा बढ़कर 1,234 करोड़ रुपये हो गया और इसके मार्जिन में भी सुधार देखा गया। इसके अलावा इसका मूल्य अब तक सबसे ज्यादा हो गया।

तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री पिछले साल की तुलना में 10.9 फीसदी की तेजी के साथ 8,751 करोड़ रुपये हो गई और डेकोरेटिव और गैर-ऑटोमेटिव औद्योगिक कारोबार ने दोहरे अंकों का कारोबार और मूल्य वृ​द्धि दर्ज की।​ जनवरी-मार्च की तिमाही में पीबीआईडीटी (ब्याज, मूल्य ह्रास और कर से पहले मुनाफा) 1,969 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया जो पिछले साल की तुलना में 39 फीसदी अधिक है।

एशियन पेंट्स (Asian Paints) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिंगले ने कहा, ‘हम तिमाही में क्रमिक आधार पर अपने मार्जिन में सुधार लाने में सक्षम रहे हैं और पिछले साल के दौरान हमारे काम और स्रोत से जुड़े क्षमता पर काम करने के अलावा कच्चे माल की कीमतों में कमी आने से भी मदद मिली।’ उन्होंने कहा कि होम डेकोर, फैब्रिक और डेकोरेटिव लाइटिंग की नई श्रेणियों, यूपीवीसी दरवाजे और खिड़कियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है जबकि किचन और बाथरुम से जुड़ी श्रेणियों में कारोबार मंद रहा।

बॉश (Bosch) के शुद्ध लाभ में 14 प्रतिशत का इजाफा
वाहन कलपुर्जा कंपनी बॉश का बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 399 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। कंपनी ने जनवरी-मार्च, 2022 की तिमाही में 350 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 4,063 करोड़ रुपये हो गई, जो जनवरी-मार्च, 2022 में 3,311 करोड़
रुपये थी।
कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में 1,424 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया, जबकि इससे पिछले वर्ष में यह 1,217 करोड़ रुपये था। परिचालन से कंपनी का राजस्व 2021-22 के 11,781 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2022-23 में 14,929 करोड़ रुपये हो गया।

आयशर मोटर्स (Eicher Motors) को हुआ 906 करोड़ रुपये का लाभ
वाहन बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स का बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में शुद्ध लाभ 49 प्रतिशत बढ़कर 906 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से घरेलू और वैश्विक बाजारों में मजबूत बिक्री के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। कंपनी ने जनवरी-मार्च, 2022 की तिमाही में 610 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capitals) का मुनाफा 35 फीसदी बढ़ा
आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (एबीसीएल) के शुद्ध मुनाफे में 35 फीसदी की सालाना वृद्धि दर्ज की गई और यह मार्च 2023 की चौथी तिमाही में 609 करोड़ रुपये हो गई।  वित्त वर्ष 2023 में इसके शुद्ध मुनाफे में सालाना 33 फीसदी की तेजी आई और यह 2,057 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2022 में 1,545 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बीएसई को सूचना दी कि निदेशक मंडल ने नियामक और शेयरधारकों की मंजूरी के आधार पर एक या दो चरण में 3,000 करोड़ रुपये की राशि इक्विटी शेयरों के जरिये फंड उगाही पर भीविचार किया।

 

First Published - May 12, 2023 | 8:23 AM IST

संबंधित पोस्ट