facebookmetapixel
Editorial: गिग कर्मियों की हड़ताल ने क्यों क्विक कॉमर्स के बिजनेस मॉडल पर खड़े किए बड़े सवालभारत का झींगा उद्योग ट्रंप शुल्क की चुनौती को बेअसर करने को तैयारभारत में राज्यों के बीच निवेश की खाई के पीछे सिर्फ गरीबी नहीं, इससे कहीं गहरे कारणमनरेगा की जगह आए ‘वीबी-जी राम जी’ पर सियासी घमासान, 2026 में भी जारी रहने के आसारबिना बिल के घर में कितना सोना रखना है कानूनी? शादी, विरासत और गिफ्ट में मिले गोल्ड पर टैक्स के नियम समझेंMotilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्सNew Year 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम, आपकी जेब पर होगा असर2026 की पहली तिमाही में PPF, SSY समेत अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज?1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव

DGCA की कार्रवाई के बाद सीईओ कैंपबेल विल्सन का सुझाव, सुरक्षा मजबूत करे Air India

डीजीसीए ने Air India को निर्देश दिया है कि वह एयरलाइन के ऐसे कर्मचारी को कोई भी आंतरिक ऑडिट न सौंपे, जिसने आंतरिक ऑडिट का काम ‘लापरवाही’ से किया हो।

Last Updated- September 22, 2023 | 11:32 PM IST

एयर इंडिया के मुख्य कार्या​धिकारी एवं प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन (Air India CEO) ने शुक्रवार को कहा कि एयर इंडिया को अपनी सुरक्षा संस्कृति उच्च स्तर पर ले जानी चाहिए, क्योंकि यह जिस तरह से पहले ‘स्वीकार्य’ बनी हुई थी, वह अब नहीं है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने गुरुवार को एयरलाइन के प्रमुख राजीव गुप्ता को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया। नियामक द्वारा जुलाई में निगरानी के संबंध में खामियां पाए जाने की वजह से गुप्ता के ​खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

डीजीसीए ने एयरलाइन को यह भी निर्देश दिया है कि वह एयरलाइन के ऐसे कर्मचारी को कोई भी आंतरिक ऑडिट न सौंपे, जिसने आंतरिक ऑडिट का काम ‘लापरवाही’ से किया हो।

विल्सन ने शुक्रवार को कर्मचारियों को भेजे एक संदेश में कहा, ‘आपने इस साल के शुरू में संचालित किए गए सुरक्षा ऑडिट के तरीके में खामियों की वजह से हमारे (Air India) दो स्टाफ के ​खिलाफ प्रतिबंध के बारे में पढ़ा होगा। हम डीजीसीए के निष्कर्ष को स्वीकार करते हैं।’

‘सुरक्षा एयर इंडिया की उच्च प्राथमिकता’

विल्सन ने कहा कि सुरक्षा एयर इंडिया की उच्च प्राथमिकता है और अपना दायरा बढ़ाने के लिए लोगों, प्रक्रियाओं तथा प्रणालिों में बड़ा निवेश करने के अलावा एयरलाइन को सुरक्षा और संघर्ष की संस्कृति को भी उच्च स्तर पर ले जाना चा​हिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के संबंध में आवश्यकताएं और अपेक्षाएं स्पष्ट हैं और प्र​शिक्षण एवं परामर्श आसानी से उपलब्ध है।

उन्होंने कहा, ‘लापरवाही और उल्लंघन का नतीजा खराब होता है और इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। मैं चाहता हूं कि किसी को इसमें कोई संदेह न हो कि हम जरूरी परिणामों को प्रभावित करने के लिए जब तक आवश्यक हो, तब तक इस क्षेत्र पर अ​तिरिक्त ध्यान केंद्रित करेंगे। साथ ही अनुरोध करते हैं कि एयरलाइन का दर्जा बढ़ाने के लिए व्य​क्तिगत और सामूहिक प्रतिबद्धता में आप हमारे साथ शामिल हों।’

डीजीसीए की दो सदस्यीय टीम ने 25 और 26 जुलाई को एयर इंडिया के गुरुग्राम मुख्यालय में निगरानी कराई थी। इस निगरानी में एयरलाइन द्वारा दुर्घटना निरोधक कार्य में खामियां पाए जाने और जरूरी तकनीकी मानव श्रम का अभाव होने का पता चला था। इन सब को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को डीजीसीए ने एयरलाइन के सुरक्षा प्रमुख को निलंबित कर दिया।

डीजीसीए की रिपोर्ट में कहा गया कि इसके अलावा एयरलाइन द्वारा कुछ आंतरिक ऑडिट लापरवाही के साथ कराए गए थे और नियामकीय मानकों का पालन नहीं किया गया।

यह पहली बार नहीं है जब डीजीसीए ने भारत में सुरक्षा उल्लंघन की वजह से किसी एयरलाइन के वरिष्ठ अ​धिकारी के ​खिलाफ कार्रवाई की है। अगस्त 2020 में, एयरए​शिया इंडिया के परिचालन प्रमुख मनीष उप्पल और फ्लाइट सेफ्टी चीफ मुकेश नेमा को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था।

इसी तरह, जुलाई 2019 में स्पाइसजेट के चार वरिष्ठ अ​धिकारियों – जी पी गुप्ता (अकाउंटेबल एक्जीक्यूटिव), जीपीएस ग्रेवाल (फ्लाइट सेफ्टी चीफ), एसपीएस सूरी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) और विशाल साहनी (प्र​शिक्षण प्रमुख) को डीजीसीए ने कारण बताओ नोटिस जारी किए थे। विमानन नियामक की स्पेशल ऑडिट टीम ने एयरलाइन से जुड़े कई हादसों की जांच के बाद कुछ खामियों का पता लगाया था, जिसके बाद इन
अ​धिकारियों के ​खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

First Published - September 22, 2023 | 9:34 PM IST

संबंधित पोस्ट